
द लीडर : मैनस्ट्रीम मीडिया, जिसमें देश के बड़े अखबार और टीवी चैनल शामिल हैं. उनकी कवरेज से विपक्ष को तमाम शिकायतें रहती हैं. अक्सर ही वे मीडिया पर तंज भी कसते हैं. किसान आंदोलन में तो कुछ मीडिया संस्थानों का जबरदस्त विरोध दिखा था. अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की नाराजगी सामने आई है. (Rahul Gandhi Journalist Government)
सोमवार को संसद परिसर में एक पत्रकार के सवाल पर राहुल गांधी खफा हो गए. बोले-क्या आप सरकार के लिए काम करते हैं. दरअसल, एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने इस बात को लेकर दुख जताया था कि कई मीडिया साथी सिर्फ एक व्यक्ति का चेहरा दिखाते हैं. विपक्ष की आवाज दबाते हैं-उसे जनता तक नहीं पहुंचने देते.
राहुल गांधी ने पत्रकारों पर तंज कसते हुए कहा-क्या उस व्यक्ति ने कभी आपके लिए आवाज उठाई. आपको जो सही लगे करिए. लेकिन आपके खिलाफ अन्याय-हिंसा होगी तो मैं पहले भी आपके साथ था. आगे भी रहूंगा. (Rahul Gandhi Journalist Government)
इसे भी पढ़ें- यूपी चुनाव : अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, ‘मुख्यमंत्री सुन रहे हमारे सभी फोन कॉल्स’
राहुल गांधी का ये बयान यूपी की दो जनसभाओं के बाद आया था. शनिवार को अमेठी में कांग्रेस का रोड शो था, जिसमें राहुल गांधी पहुंचे थे. प्रियंका गांधी भी रहीं. दूसरी तरफ शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा थी.
दोनों में जबरदस्त भीड़ उमड़ी थी. लेकिन राहुल गांधी के शो को मीडिया में उतनी जगह नहीं मिली, जितनी पीएम की जनसभा को. कांग्रेस ही नहीं दूसरे विपक्षी दल भी मीडिया की भूमिका से नाराज है. (Rahul Gandhi Journalist Government)
इसीलिए कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना टीवी चैनल लांच किया है. जिसके जरिये वो अपनी बात जनता तक पहुंचा रही है. दूसरी पार्टी भी जनसंवाद के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ज्यादा भरोसा जता रही हैं.
अखिलेश यादव के सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप से जुड़े सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि, ये पैगासस का मामला है, जो इंटरनेशनल स्तर का है. (Rahul Gandhi Journalist Government)