द लीडर हिंदी : चुनावी बिसात बिछ चूकी है. लोसकभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. और राहुल गांधी की न्याय संकल्प पदयात्रा का आज मुंबई में समापन होने जा रहा है.राहुल गांधी ने रविवार सुबह दक्षिण मुंबई में महात्मा गांधी के घर मणिभवन से ‘न्याय संकल्प पदयात्रा’ निकाली.कांग्रेस नेता मुंबई में मणि भवन से अगस्त क्रांति मैदान तक न्याय संकल्प पदयात्रा कर रहे हैं. इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ मौजूद हैं.बता दें मुंबई में I.N.D.I.A अलायंस की मेगा रैली से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है.
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी शोर मचाती है लेकिन उसमें संविधान को बदलने का साहस नहीं है. राहुल गांधी ने साथ में आरएसएस को भी निशाने पर लिया. आज समापन के दिन राहुल गांधी लगातार बीजेपी पर हमलावर हो रहे है. मणिपुर से मुंबई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने मुंबई न्याय संकल्प यात्रा के मौके पर कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी शोर बहुत मचाती है लेकिन उसमें संविधान को बदलने का साहस नहीं है.
राहुल गांधी यहीं नहीं रूके उन्होंने यह भी कहा कि सच्चाई और देश की जनता उनके साथ है.बीजेपी सांसद अनंतकुमार हेगड़े ने हाल में कहा था कि उनकी पार्टी को संविधान में संशोधन करने के लिए और कांग्रेस द्वारा इसमें जोड़ी गईं अनावश्यक चीजों को हटाने के लिए संसद के दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत की जरूरत होगी. इसके बाद बीजेपी ने हेगड़े की टिप्पणियों से पैदा हुए विवाद को शांत करने की कवायद में इसे उनका निजी विचार बताया और उनसे स्पष्टीकरण मांगा था.
इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि अगर भारत ‘मोहब्बत’ का देश है, तो नफरत क्यों फैलाई जा रही है? हम कहते हैं कि बीजेपी नफरत फैलाती है.लेकिन इस नफरत का कोई मतलब होना चाहिए. इस देश में हर दिन गरीबों, किसानों, दलितों, महिलाओं और युवाओं के खिलाफ अन्याय हो रहा है.बीजेपी देश में नफरत की राजनीति खेल रही है.
आपको बता दें न्याय यात्रा का सफर राहुल गांधी के लिये आसान नहीं रहा. उन्होंने काफी लंबा सफर तय किया. जनता की बीच जाकर राहुल गांधी 2024 में अपनी जीत मजबूत करने के लिये मणिपुर से 6,700 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू करने के दो महीने बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज उनके प्रमुख सहयोगियों की उपस्थिति में मुंबई में खत्म होगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार सुबह दक्षिण मुंबई में महात्मा गांधी के आवास मणि भवन से ‘न्याय संकल्प पदयात्रा’ निकाली.इस मौके पर राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाद्रा और महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी भी कांग्रेस समर्थकों के साथ पैदल मार्च में शामिल हुए. यह मार्च अगस्त क्रांति मैदान तक निकाला जाएगा, जहां 1942 में अंग्रेजों के शासन से भारत की आजादी के संघर्ष के दौरान ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ शुरू हुआ था.
आपको बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन शनिवार को हो गया था. इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा था कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज (शनिवार को) समापन है. लेकिन अभी यह खत्म नहीं हुआ. न्याय की लड़ाई की शुरूआत है. यात्रा के दौरान मैंने हर वर्ग के साथ हो रहे भयंकर अन्याय और उत्पीड़न को बहुत करीब से जाना और समझा मैं देशवासियों की उम्मीदों भरी आंखों में छिपे छोटे-छोटे सपनों को अपने साथ लेकर जा रहा हूं. आज शाम को राहुल गांधी मुंबई के शिवाजी पार्क में महारैली को संबोधित करेंगे