कांग्रेस छोड़ने वालों पर राहुल गांधी का वार, कहा- डरने वाले बीजेपी में जाएंगे

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, डरने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में जाएंगे. बीजेपी डर दिखाकर अपने साथ करती है. जो निडर लोग हैं, वो हमारे हैं.

राहुल गांधी का बीजेपी पर निशाना

सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि, डरने वाले बीजेपी में जाएंगे, बीजेपी डर दिखा कर अपने साथ करती है.

यह भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED का एक्शन, अनिल देशमुख की 4.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क

सूत्रों के मुताबिक, राहुल ने एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि, सिंधिया जी डर गए तो आरएसएस के हो गए, सिंधिया जी डर गए कि बीजेपी मेरा महल ले जाएगी, घर ले जाएगी तो वो बीजेपी में चले गए.

जो डर गए वो बीजेपी में चले जाएंगे- राहुल

राहुल ने कहा कि, जो डर गए वो बीजेपी में चले जाएंगे, जो नहीं डरेगा वो कांग्रेस में रहेगा. सिंधिया के अलावा हाल में ही जितिन प्रसाद भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे. राहुल ने कहा कि हमें निडर लोग चाहिए. जो डर रहे हैं उन्हें कहो, “जाओ भागो, नहीं चाहिए.

यह भी पढ़ें:  मुकुल रॉय के खिलाफ अयोग्यता पर हुई पहली सुनवाई, कलकत्ता HC जाएगी बीजेपी

कांग्रेस निडर लोगों की पार्टी- राहुल

इसके साथ ही राहुल गांधी ने आगे कहा कि, दूसरी पार्टी में जो निडर लोग हैं, वो हमारे हैं. उन्हें ले कर आओ. कांग्रेस में शामिल करो. ये निडर लोगों की पार्टी है.

कुछ सालों में कांग्रेस के कई बड़े नेता BJP में हुए शामिल

गौरतलब है कि, पिछले कुछ सालों में कांग्रेस के कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद से पहले रीता बहुगुणा जोशी, हेमंत बिस्वा शर्मा, जगदंबिका पाल, चौधरी बीरेंद्र सिंह, राधाकृष्ण विखे पाटिल और नारायण राणे जैसे कांग्रेस के कद्दावर नेता भी कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे.

यह भी पढ़ें:  राम भक्त गोपाल की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा- नफरत फैलाने वाले महामारी से ज्यादा देश को नुकसान पहुंचा रहे

indra yadav

Related Posts

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, जानिए क्या है मामला

द लीडर हिंदी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिये बड़ी परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. ये आदेश…