नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच देश में वैक्सीनेशन को लेकर सियासत गरमाने लगी है. महाराष्ट्र, झारखंड समेत कई राज्यों ने पहले ही वैक्सीन की कमी की बात कह दी है. इस बीच बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर किसी से ‘वैक्सीन उत्सव’ मनाने को कहा है. अब इसी मसले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
यह भी पढ़े: कोरोना वैक्सीन की बजाय लगा दिया रेबीज का टीका, फिर क्या हुआ देखिए
वैक्सीन की कमी एक अतिगंभीर समस्या है, ‘उत्सव’ नहीं- राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि, बढ़ते कोरोना संकट में वैक्सीन की कमी एक अतिगंभीर समस्या है, ‘उत्सव’ नहीं- अपने देशवासियों को खतरे में डालकर वैक्सीन एक्सपोर्ट क्या सही है? केंद्र सरकार सभी राज्यों को बिना पक्षपात के मदद करे. हम सबको मिलकर इस महामारी को हराना होगा.
बढ़ते कोरोना संकट में वैक्सीन की कमी एक अतिगंभीर समस्या है, ‘उत्सव’ नहीं-
अपने देशवासियों को ख़तरे में डालकर वैक्सीन एक्सपोर्ट क्या सही है?केंद्र सरकार सभी राज्यों को बिना पक्षपात के मदद करे।
हम सबको मिलकर इस महामारी को हराना होगा।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 9, 2021
राहुल गांधी से पूर्व भी कई अन्य नेताओं ने वैक्सीन उत्सव को लेकर सवाल खड़े किए हैं और सरकार से वैक्सीन की सप्लाई तेज करने को कहा है. इस ट्वीट के अलावा राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी भी लिखी है, जिसमें उन्होंने कुल सात मांग की हैं. राहुल गांधी ने अपील की है कि वैक्सीन निर्माताओं को आर्थिक मदद देनी चाहिए, हर किसी को वैक्सीन लगवाने की छूट मिलनी चाहिए, राज्यों को वैक्सीन अधिक मात्रा में देनी चाहिए.
यह भी पढ़े: #CoronaVirus: कोरोना का कोहराम, जगह-जगह बेकाबू भीड़, दुनिया में 7वें नंबर पर महाराष्ट्र
वैक्सीन एक्सपोर्ट करने पर तुरंत रोक लगाए सरकार
राहुल गांधी ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि, ये बात समझ नहीं आ रही है कि जब खुद के देश के लोग वैक्सीन की कमी से जूझ रहे हैं. तो हम दूसरे देशों को वैक्सीन क्यों दे रहे हैं. 6 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज बाहर एक्सपोर्ट किए गए हैं. उन्होंने कहा कि, क्या ये फैसला भी सरकार के बाकी फैसलों की तरह ओवरसाइट फैसला है या अपने देशवासियों की जान को खतरे में डालकर पब्लिसिटी हासिल करने की कोशिश है?
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को दिए सुझाव
1- राहुल गांधी ने कहा कि वैक्सीन की कमी को खत्म करने के लिए वैक्सीन सप्लायर्स को जरूरी संसाधन देने की जरूरत है.
2- दूसरे देशों को वैक्सीन एक्सपोर्ट करने पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए.
3- वैक्सीनेशन का फास्ट ट्रैक अप्रूवल
4- वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को सभी के लिए उपलब्ध करना जिनको भी इसकी जरूरत है.
यह भी पढ़े: Exclusive : क्या आप जानते हैं आपकी गाढ़ी कमाई कैसे बर्बाद की जाती है