द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में हार्टमैन तिराहा के पास आनंदनगर में मोबाइल टावर का रेडिएशन, क़िला में रेती चौराहा पर रखे ट्रांसफार्मर से करंट और सैटेलाइट पुल से थोड़ा आगे बिजली का झुका पोल पब्लिक को डरा रहा है. रेती चौराहा और केंट मामला द लीडर हिंदी तक आया है, जबकि आनंदनगर में रहने वाले लोग डीएम के सामने अपनी बात रखने के लिए पहुंचे. रविकांत एडवोकेट का कहना है कि कैंट में मुख्य मार्ग पर लगा बिजली का पोल कभी भी गिर सकता है. तब उसकी चपेट में आने से किसी की जान भी जा सकती है.
बिजली विभाग के नहीं सुनने पर उन्होंने सीएम को पत्र भेजा है. रेती चौराहा के ट्रांसफॉर्मर को लेकर वहां के रहने वालों ने वीडियो भेजकर बताया कि हल्की बारिश में यहां पानी भर जाता है. ट्राली पर रखे ट्रांसफॉर्मर में करंट से गुज़रने वाले राहगीरों को झटके लगने लगते हैं. वही कलेक्ट्रेट में आनंदनगर के लोगों का हमसे बातचीत में कहना था कि मोबाइल टावर के रेडिएशन से अकसर हमारी छतों पर पक्षी मृत मिलते हैं. कॉलोनी में भी लोग गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं.https://theleaderhindi.com/spit-fruits-after-massage-now-spit-rosary-video/