राधे फ‍िल्‍म का पहला गाना सीटी मार र‍िलीज, खुद को सीटी मारने से नहीं रोक पाएंगे आप

द लीडर : Radhe : Your most Wanted Bhai बॉलीवुड स्टार सलमान खान की आने वाली बहुचर्चित फिल्म राधे का पहला डांस सांग सीटी मार (Seeti Maar) सोमवार को र‍िलीज कर दिया गया है. इस गाने में सलमान खान और द‍िशा पाटनी के जबरदस्‍त डांस को देखकर आप खुद को सीट मारने से नहीं रोक पाएंगे.

रिलीज होते ही सीटी मार गाना यू-ट्यूब पर ट्रेंड करने लगा. कुछ ही घंटों में करीब 6 करोड़ से ज्यादा बार इसे देखा जा चुका है. गाने में पावरफुल म्यूजिक के साथ ही सलमान खान के निराले डांस स्टेप देखने को मिलेंगे.

बता दें कि राधे योर मोस्ट वांटेड भाई फिल्म ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी. राधे फिल्म में उनके साथ दिशा पाटनी, रनदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे.

https://www.instagram.com/p/COHhMrVF-PX/

इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

सीटी मार गाना रिलीज होने की जानकारी सलमान खान अपने इंस्टाग्राम से खुद दी है. उन्होंने इसके साथ ही लिखा है कि थैंक यू अल्लू अर्जुन फॉर सीटी मार.

40 देशों में रिलीज की जाएगी राधे

राधे फिल्म को मल्‍टी प्‍लेटफार्म पर एक साथ र‍िलीज किया जाएगा. यह बॉलीवुड की पहली ऐसी फ‍िल्‍म है जो सिनेमाघरों के साथ ही जी 5 ऑनलाइन प्‍लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी. इस फ‍िल्‍म को भारत के साथ ही अमेर‍िका, स‍िंंगापुर, आस्‍ट्रेल‍िया, न्‍यूजीलैंड समेत 40 देशों के स‍िनेमा हॉल में 13 मई को ईद के अवसर पर र‍िलीज किया जाएगा. ज‍िन राज्‍यों या शहरों में कोरोना के चलते लॉक डाउन लगा है वहां भी बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान के फैन्‍स घर बैठे ऑनलाइन फ‍िल्‍म देख सकते है.

सीटी मार गाने में डांस स्‍टेप करते सलमान खान व द‍िशा पाटनी – सोशल मीड‍िया

‘ढिंक चिका’ फेम देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है गाना

सलमान खान की फिल्म रेडी का सुपरहिट गाना ढिंक चिका तो आपको याद ही होगा. इस गाने को कंपोज करने वाले म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद ने ही सीटी मार गाने को कंपोज किया है. जिसके जरिये एक बार फिर सलमान खान अपने दर्शकों को जमकर झूमने पर मजबूर करने वाले है. इस गाने को कमाल खान और यूलिया वंतूर ने गाया है. शब्बीर अहमद ने इस गाने को लिखा है.

वांटेड की तरह गुंडों की बैंड बजाते नजर आएंगे भाईजान

सलमान खान राधे फ‍िल्‍म में वांटेड की तरह ही अंडर कवर पुल‍िस अफसर के क‍िरदार में नजर आएंगे. जो गुंडों की बैंड बजाते नजर आएंगे. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा एक ड्रग माफ‍िया का किरदार निभा रहे है. जिसका नेटवर्क पूरी मुंबई में फैला हुआ है. ड्रग्‍स के नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म करने का जिम्मा सलमान खान यानी राधे निभाएंगे.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

India’s Got Latent Controversy: संसदीय समिति के पास पहुंचा रणवीर इलाहाबादिया का मामला

इंडियाज गॉट लेटेंट शो इन दिनों विवादों में है। इस शो में रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई अश्लील टिप्पणी ने दर्शकों और सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच गुस्से की लहर पैदा कर दी है।

ColdPlay बैंड ने कॉन्सर्ट में गाया वंदे मातरम, इंडियन फैंस को दी गणतंत्र दिवस की बधाई

ब्रिटिश पॉप-रॉक बैंड कोल्डप्ले ने 26 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना अब तक का सबसे बड़ा कॉन्सर्ट किया।