द लीडर : भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. वे लगातार 2 ओलिंपिक में मेडल जीतने वाली पहली एथिलीट खिलाड़ी बन गईं. पी वी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में चीन की जियाओ बिंग हे को केवल 52 मिनट में 21-13, 21-15 के सेट से हरा दिया. सिंधु ने इससे पहले 2016 रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था.
टोक्यो ओलंपिक में अब तक भारत तीन मेडल पक्के चुका है. पहले मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग के 49 किलो वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता था. वहीं थ्रो डिस्क में लवलीना सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए मेडल पक्का कर चुकी हैं. पीवी सिंधु ने ब्रोंज मेडल जीतकर ट्यूशन मैडम भारत की झोली में डाल दिया है.
सिंधु ने की बेहतरीन शुरुआत
सिंधु ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए 4-0 सेट से बढ़त बना ली. इसके बाद चीन की जियाओ ने 5-5 से बराबरी कर ली. गेम के हाफ को सिंधु ने 11-8 से अंत किया. फिर सिंधु ने अपनी बढ़त को कम नहीं होने दिया. 23 मिनट में भारतीय स्टार शटलर ने पहला गेम अपने नाम किया.
दूसरे गेम में भी सिंधु ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए गेम स्कोर 15-11 से जीत लिया. ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया.