पंजाब में पाबंदियों के बीच 1 जुलाई से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे बार और पब्स

द लीडर हिंदी, चंडीगढ़। कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामलों के मद्देजनर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना से जुड़ी पाबंदियों को राज्य में 10 जुलाई तक बढ़ा देने का एलान किया है.

यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर पर PM मोदी की हाईलेवल मीटिंग शुरू, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री मौजूद

1 जुलाई से 50 फीसदी की क्षमता के साथ बार, पब्स खोले जा सकेंगे

हालांकि, इसके साथ ही कुछ और रियायतों का भी एलान किया गया है. 1 जुलाई से राज्य में बार, पब्स और अहाता 50 फीसदी की क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे. पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गई.

6 जून से राज्य में पाबंदियों में ढील देने की शुरुआत हुई थी

पंजाब में 16 जून से पाबंदियों में ढील देने की शुरुआत हुई थी. 16 जून से रेस्टोरेंट, ढाबा, सिनेमा हॉल और जिम वगैरह 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी गई थी.

यह भी पढ़े:  महाराष्ट्र के निकाय में ‘ओबीसी आरक्षण’ का मुद्दा गरम, बीजेपी ने खोला मोर्चा

पंजाब में कोरोना की स्थिति

पंजाब में सोमवार को कोरोना वायरस के 271 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,95,136 हो गई, जबकि 18 और मरीजों की इस संक्रमण से मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 16,011 हो गई है.

अब तक 1,07,95,548 नमूनों की जांच हुई

एक स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीज घटकर 3,639 रह गये हैं. बुलेटिन में बताया गया है कि, रविवार को 614 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 5,75,486 हो गई है. बुलेटिन के अनुसार, अब तक 1,07,95,548 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

यह भी पढ़े:  देश को जल्द मिलेगी एक और कोरोना वैक्सीन, मॉडर्ना के टीके के आयात को मिली इजाजत

इस बीच, चंडीगढ़ में संक्रमण के 8 और मरीजों की पुष्टि हुई है जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 61,632 हो गई. केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, यहां मृतक संख्या 807 बनी हुई है और बीते 24 घंटों में किसी संक्रमित मरीज की जान जाने की खबर नहीं है.

इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 181 रह गई

बुलेटिन के अनुसार, चंडीगढ़ में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 181 रह गयी है. साथ ही, 30 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी देने के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके मरीजों की संख्या 60,644 पहुंच गई है.

यह भी पढ़े:  यूपी के नए डीजीपी को लेकर गृह मंत्रालय की अहम बैठक आज, डीजीपी एचसी अवस्थी 30 जून को होंगे रिटायर

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…