पंजाब कांग्रेस में बढ़ती कलह, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया

द लीडर : पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी कलह के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. शनिवार की शाम उन्होंने राज्यपाल को अपना त्यागपत्र सौंप दिया. राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव है. इससे पहले कांग्रेस की अंतरकलह उसकी नैया को डुबो सकती है. इस्तीफे से पहले अमरिंदर सिंह ने कहा-हाईकमान ने बार-बार विधायकों की बैठक बुलाई. इससे रवैये से मैं बेइज्जत महसूस कर रहा हूं. (Amarinder Singh Resign CM)

दरअसल, पंजाब कांग्रेस में लंबे समय से अंतरविरोध के स्वर सामने आ रहे हैं. पिछले दिनों 80 विधायकों ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र दिया था. जिसमें वह पंजाब सीएम पद पर बदलाव चाहते थे.

इसी वजह से कांग्रेस ने विधायकों की एक इमरजेंसी मीटिंग रखी. जो बीती रात को ही खत्म हुई. बताते हैं कि बैठक में अमरिंदर सिंह ने इस्तीफे से मना कर दिया था. जिससे कांग्रेस में विवाद स्तह पर आने की आशंका बढ़ गई थी.

पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर अगले साल चुनाव होना है. और इससे पहले पंजाब में कांग्रेस का ये घमासान सामने आया है.

कैप्टन के इस्तीफे के बाद पंजाब का सियासी पारा चढ़ गया है. इसलिए भी क्योंकि अमरिंदर सिंह ने राजनीति में तमाम विकल्प खुले होने की बात कह दी है.

उधर चंडीगढ़ में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का भारी जमावाड़ा लगा है. कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने भी मीडिया से बातचीत की है. रावत ने कहा कि आज दो प्रस्ताव पास हुए हैैं, और दोनों सर्वसम्मति से.

सिद्धू पर बरसे कैप्टन

इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद़धू पर निशाना साधा है. ये कहते हुए कि उनके पाक पीएम इमरान खान और सेना प्रमुख वाजवा के साथ संबंध हैं. कैप्टन के इन तेवरों ने पंजाब कांग्रेस में और बेचैनी पैदा कर दी है.

ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि कैप्टन ने विकल्प खुले हाेने का संकेत देकर ये भी जता दिया है कि अब वह लंबे समय तक कांग्रेस का हाथ थामकर नहीं रह सकते हैं. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह अपने शुभचिंतकों से बातचीत करके भविष्य की राजनीति पर फैसला लेंगे.

Ateeq Khan

Related Posts

पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा: 5 जवान शहीद, बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को सेना के वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 सैनिक शहीद हो गए।

उपराष्ट्रपति धनखड़ का पलटवार: कहा- जंग लगे चाकू जैसा है विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पहली बार खुलकर बयान दिया। उन्होंने इस नोटिस को कमजोर और बेबुनियाद करार दिया।