Punjab Assembly Elections : मिशन पंजाब के लिए आम आदमी पार्टी ने की 30 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी

द लीडर। अगले साल की शुरुआत में होने जा रहे यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने पूरी ताकत लगा दी है. वहीं सभी पार्टियां अब अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही है। बता दें कि, पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. अभी 117 में से सिर्फ 30 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी की गई है.


यह भी पढ़ें: बहरे जुल्मात में घोड़े दौड़ाने वाले मुसलमान, इकबाल ने जिन पर लिखा-”दश्त तो दश्त दरिया भी न छोड़े हमने…


 

30 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी

पठानकोट विधानसभा सीट पर विभूति शर्मा, गुरदासपुर से रमन बहेल, दिना नगर (एससी) से शमशेर सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. इसके साथ ही, कादियां विधानसभा सीट से जगरूप सिंह शेखावन, बटाला से शेर्री कलसी, फतेहगढ़ चूरियां से बलबीर सिंह पन्नू, अमृतसर नॉर्थ से कुंवर विजय प्रताप, अमृतसर साउथ से डॉक्टर इन्द्रबीर सिंह निज्जर, पट्टी से लालजीत सिंह भुल्लर, करतारपुर (एससी) से डीसीपी बलकार सिंह, शाम चौरासी (एससी) से डॉक्टर रावजोत सिंह, नवां शहर से ललित मोहन ‘बल्लू’ पाठक, खरार से अनमोल गगन मान और लुधियाना ईस्ट से दलजात सिंह ‘भोला’ ग्रेवाल को उतारा है.

आम आदमी पार्टी ने आतम नगर से कुलवंत सिंह सिद्धू, पायल (एससी) से मानविंदर सिंह ज्ञासपुरा, जीरा से नरेश कटारिया, श्रीमुक्तसर साहिब से जगदीप सिंह ‘काका’ बरार, फरीदकोट से गुरदित सिंह शेखां, रामपुरा फुल से बलकार सिंह सिद्धू, राजपुरा से नीना मित्तल, सिनौर से हरमीत सिंह पठानमाजरा, समाना से चेतन सिंह जोरमाजरा, लुधियाना नॉर्थ से मदन लाल बग्गा, गिल (एससी) से जीवन सिंग संगोवाल, लांबी से गुरमीत सिंह खुदियां, गन्नौर से गुरलाल घनौर, भादौर (एससी) से लाभ सिंह उग्योक, भोआ (एससी) से लालचंद कटरुचक और जंदियाला (एससी) से हरभजन सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.


यह भी पढ़ें:  पाकिस्तान : श्रीलंकाई नागरिक की लिंचिंग के खिलाफ लाहौर हाईकोर्ट के बाहर प्रदर्शन


 

indra yadav

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

वक्फ विधेयक पर जेपीसी की रिपोर्ट संसद में पेश, विपक्ष का हंगामा

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट लोकसभा और राज्यसभा के पटल पर रखी गई। लोकसभा में इसे दोपहर बाद पेश किया गया.