बरेली में छह मह‍िलाओं की हत्‍या करने वाला साइको क‍िलर ग‍िरफ्तार, ऐसा था मारने का तरीका

द लीडर हिंदी : यूपी की बरेली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने एक साल में 11 महिलाओं काे मौत के घाट उतारने वाले साइको किलर का राजफाश कर दिया है. पुलिस साइको किलर को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ कर रही है. ये हत्याएं शाही और शीशगढ़ इलाके में हुई थी. सभी महिलाओं की हत्या एक ही पैटर्न में साड़ी या दुप्पटे से गला दबाकर की गई थी. पुलिस लंबे समय से इस साइको किलर को पकड़ने के लिए इलाके में डटी हुई थी. तीन दिन पहले पुलिस ने तीन संदिग्ध साइको किलर के स्केच जारी किए थे. अब आकर पुलिस ने साइको किलर नवाबगंज के गांव बाकरगंज सानुआ निवासी कुलदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

शुक्रवार काे एसएसपी अनुराग आर्य ने एसपी साउथ मानुष पारीक और एसपी नार्थ मुकेश चंद्र मिश्रा के साथ प्रेस कांफ्रेंस की. इसमें मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पुलिस कैसे साइको किलर तक पहुंची और साइको किलर किस तरह महिलाओं को निशाना बनाता था. बता दें सभी घटनाओं में हत्या का तरीका समान था. महिलाओं की चुनरी या साड़ी से गला कसकर हत्या की गई थी. इसी के बाद हत्या का पैटर्न एक ही होने का बात सामने आई थी जिसके बाद साइको किलर की कहानी को बल मिला था. घटना का राजफाश भी साइको किलर के रूप में ही हुआ.

इस मामले हैरान करने वाली जानकारी यह सामने आई कि आरोपी का सौतेली मां से विवाद चलता था. इसी के चलते वह सौतेली मां की उम्र की जिन भी महिलाओं को देखता. उसमें सौतेली मां का प्रतिबिंब उसे झलकता, जिसे देखते ही वह उग्र हो जाता. इसी आक्रोश में उसने छह महिलाओं की हत्या की है.https://theleaderhindi.com/many-rivers-of-up-bihar-are-in-spate-alert-of-heavy-rain-from-10-to-14-august/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…