द लीडर : आज 20 अप्रैल है. इस्लाम के मानने वालों के लिए ये तारीख बेहद खास है. अंग्रेजी कैलेंडर के आधार पर ये मान्यता है कि 20 अप्रैल को पैगंबर-ए-इस्लाम दुनिया में तशरीफ लाए थे. ये बात आज से ठीक 1450 साल पहले 571 ईसवी की है. उस दिन 20 अप्रैल थी. इस बार ये तारीख सातवें रमजान को पड़ रही है. रजा एकेडमी इसे वर्ल्ड दुरुद डे के रूप में मना रही है, जिसे दुनिया भर के मुसलमानों का समर्थन मिलता है. (Prophet Islam World April 20 Raza Academy World Durood Day)
सोमवार को रजा एकेडमी के अध्यक्ष अल्हाज मुहम्मद सईद नूरी ने एक पैगाम जारी किया है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को 20 अप्रैल है-इस दिन दुरुद शरीफ पढ़ें. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में ये सिलसिला चलेगा. भारतीय मुसलमान भी इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लें.
इसे भी पढ़ें – चिश्तिया सिलसिले के खलीफा बाबा फरीद: भाग-1
चूंकि इस बार सातवें रमजान को ये मुबारक तारीख है.,जो रहमत के अशरे में है. पहले से इबादत और तिलावत का सिलसिला चल रहा है. इसलिए मुसलमानों से मेरी गुजारिश है कि मंगलवार को कसरत के साथ दुरुद शरीफ पढ़ें और पैगंबर-ए-इस्लाम को याद करें.
#WorldDuroodDay#RazaAcademy https://t.co/aliwdAzmFG
— Raza Academy (@razaacademyho) April 15, 2021
उन्होंने कहा कि आज दुनिभर में मुसलमानों के खिलाफ प्रोपोगेंडा चलाया जा रहा है. यूरोप से लेकर दूसरे देश इस्लाम और पैगंबर-ए-इस्लाम की बढ़ती लोकप्रियता देखकर परेशान है. ये हाल तब है जब इस्लाम और मुसलमानों पर हर तरह के जुल्म ढाए जा रहे हैं. एक मुस्लिम देश को दूसरे से लड़ाया गया. यहां तक कि मुस्लिम बस्तियां उजाड़ दी गईं और बूढ़े, बच्चे, औरत-नौजवानों को हलाक कर दिया गया.
इसके बादवूद इस्लाम के चाहने और मानने वालों की मुहब्बत कम न कर पाए. पैगंबर-ए-इस्लाम को लेकर गलतबयानी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो तकलीफदेह हैं और इन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें – कायमखानी मुस्लिम शासक, जिन्होंने गौ हत्या पर लगा दिया था प्रतिबंध
सईद नूरी ने कहा कि मुसलमानों को दोगनी शिद्दत के साथ नबी-ए-करीम से मुहब्बत का इजहार करना चाहिए. ये अच्छा मौका है कि आज हम खूब दुरुद पढ़ें. नमाज अदा करें. और नबी-ए-करीम की दिखाई राह पर चलकर जिंदगी बसर करें.
उन्होंने कहा कि इस्लाम अमन और शांति का पैगाम लेकर हाजिर हुआ. यही संदेश हम समाज को दें. इबादत करें. दुनिया की बुराईयों से बचें और अपने किरदार से लोगों का दिल जीतें. समाज की सेवा करें. (Prophet Islam World April 20 Raza Academy World Durood Day)