ओवैसी बोले- नूपुर शर्मा को गिरफ्तारी से क्यों बचा रही BJP, कानून को करने दिया जाए अपना काम

द लीडर। पैगंबर विवाद पर नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के बाद देश में हालात बिगड़ते चले गए। राजस्थान के उदयपुर में तो नूपुर शर्मा के समर्थन में कन्हैयालाल की हत्या भी कर दी गई। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को पूरे मामले पर दोषी ठहराया और टीवी पर आकर पूरे देश से माफी मांगने को कहा। वहीं अब इस मामले में नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग उठने लगी है। एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, जल्द नूपुर शर्मा को गिरफ्तार किया जाए।

भाजपा क्यों नूपुर शर्मा को बचा रही 

एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि, आखिर भाजपा नूपुर शर्मा को क्यों बचाना चाह रही है। प्रधानमंत्री मोदी कानून को अपना काम करने दें। नूपुर शर्मा को जल्द गिरफ्तार किया जाए।

नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद पूरे देशभर में नूपुर शर्मा के बयान की निंदा की गई। वहीं यूपी, दिल्ली, झारखंड समेत कई राज्यों में हिसंक घटनाएं भी देखने को मिली। लेकिन राजस्थान के उदयपुर में तो नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर दो युवकों ने दर्जी कन्हैयालाल का गला काट दिया। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा। और सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को विवादित बयान देने पर फटकार भी लगाई।


यह भी पढ़ें: उदयपुर हत्याकांड में नया मोड़ : पूरी प्लानिंग के साथ की गई थी हत्या, तीन और आरोपी गिरफ्तार

 

ओवैसी ने मोदी सरकार पर बोला हमला

वहीं सुप्रीम कोर्ट की नूपुर शर्मा को फटकार के बाद नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग तेज होने लगी है। कोर्ट के द्वारा की गयी कड़ी टिप्पणी के बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर हमला बोला।

ओवैसी ने कहा कि, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करता हूं कि, नूपुर शर्मा को निश्चित तौर पर गिरफ्तार किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री कानून को अपना काम करने दें। आखिर भाजपा क्यों नूपुर शर्मा को बचा रही है।

असदुद्दीन ओवैसी ने यह भी कहा कि, गुजरात दंगों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पीएम मोदी को क्लीन चिट दी, तो इसका श्रेय भाजपा ने लिया। तो उसी तरह भाजपा को नूपुर शर्मा पर की गई टिप्पणी को भी लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि, निश्चित तौर पर नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी होनी चाहिए।

ओवैसी ने सवाल उठाया कि, एक पुराने मामले में जुबैर को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन नूपुर शर्मा को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया। जबकि नूपुर शर्मा के विवादित बयाने देने के चलते ही देशभर में इतना हंगामा और बवाल हुआ। ओवैसी ने दिल्ली पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस को नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करना चाहिए।

SC ने नूपुर शर्मा को लगाई फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को नूपुर शर्मा को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि, आपकी वजह से देश का माहौल बिगड़ गया है। विदेशों में भारत की किरकिरी हो रही है। आपने माफी मांगने में काफी देर कर दी। आपको पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। टीवी पर आकर आपको माफी मांगनी चाहिए।

नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट से राहत मांगी थी. नूपुर शर्मा ने कोर्टी से अपील की थी कि, उनके खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में मुकदमे दर्ज किये गये हैं. उन्हें जान से मारने और उनका रेप करने की धमकियां दी जा रहीं हैं. इसलिए उनके खिलाफ जितने मुकदमे देश के अलग-अलग हिस्से में दर्ज कराये गये हैं, उनको दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाये। जिस पर कोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया। और उन्हें फटकार लगाई।

टीवी डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा ने दिया था बयान

टीवी डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गये थे। नूपुर शर्मा के बयान के बाद इस्लामिक देशों में भारत के राजदूतों को बुलाकर आपत्ति जतायी। नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने की वजह से राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल तेली की गला काटकर हत्या कर दी गई। फिलहाल एनआईए इस हत्याकांड की जांच कर रही है। अब तक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।


यह भी पढ़ें:  उदयपुर हत्याकांड की नीदरलैंड ने की निंदा, जानिए अन्य मुस्लिम देशों के अखबारों ने घटना पर क्या कहा ?

 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…