”उर्दू का घर सलामत, दिल का यही ठिया है”-उर्दू दिवस पर प्रोफेसर इसरार ख़ान की ये नज़्म पढ़िए

द लीडर : महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय (MJPRU) के अर्थशास्त्र विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर मुहम्मद इसरार खान ने उर्दू दिवस पर एक नज्म लिखी है. जिसमें उन्होंने उर्दू जबान को लेकर अपनी मुहब्बत और इसकी हालत, दोनों बयान करने की कोशिश की है. चूंकि वह अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं, और साहित्य में दिलचस्पी रखते हैं. उर्दू से इश्क का इजहार भी शायरी के अंदाज में किया है. पढ़िए उनकी ये नज्म. (Professor Mohammad Israr Khan)

सर पर रखा फ़रीज़ा कुछ यूँ अदा किया है !!

उर्दू ज़ुबाँ के हक़ में इक शे’अर लिख दिया है !!

टूटे हुए जिगर के टुकड़ों की ख़ैर माँगो !

उर्दू का घर सलामत दिल का यही ठिया है !!

हिंदी बहन के हाथों रिश्तों की लाज रखकर !

उर्दू ने ज़हर-ए-कारी चुपचाप पी लिया है !!३

 

यह बात बरहमन को अच्छी नहीं लगी है !

इस हाथ में ‘चिराग़ाँ’ इस हाथ में ‘दिया’ है !!

हाकिम का ग़म नहीं है अहल-ए-वतन से पूछो !

इक साथ में जिन्होंने इस ख़ाक़ को जिया है !!५

 

हर्फों में मुँह छिपाकर शर्मिंदा-ए-क़लम हूँ !

बाज़ार में खुले सर बिकने लगी हया है !!

बंदूक़ सर पे रखकर उर्दू को लूटते हो !

बोलूँ मैं किस ज़ुबाँ में हिन्दोस्ताँ नया है !!७

हरदम मुहब्बतों का दम घोटने की जिद है !

अहल-ए-वतन ने प्याला न जाने क्या पिया है !!

जिस दिन से यह सियासत दिल तोड़कर गई है !

‘इसरार’ मैंने अपना दामन नहीं सिया है !!९

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)
  • Ateeq Khan

    Related Posts

    बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

    द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

    बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

    द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…