ज्यादा बच्चे पैदा करो, नहीं तो भारत बन जाएगा ‘हिंदू-विहीन’ : महंत यति नरसिंहानंद गिरि का विवादित बयान

द लीडर। डासना देवी मंदिर के प्रधान पुजारी यति नरसिंहानंद जो हरिद्वार अभद्र भाषा मामले में जमानत पर हैं, ने हिंदुओं से आने वाले दशकों में भारत को “हिंदू-विहीन” बनने से रोकने की अपील की है। इसके साथ ही हिंदुओं से अधिक बच्चे पैदा करने का आग्रह किया है।

उन्होंने कहा कि, गणितीय गणना बताती है कि एक गैर-हिंदू 2029 में पीएम बन जाएगा। नरसिंहानंद ने 12-14 अगस्त तक मथुरा-गोवर्धन क्षेत्र में एक धार्मिक सभा का आह्वान किया।

महंत यति नरसिंहानंद गिरि का विवादित बयान

बता दें कि, डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि ने बृहस्तपतिवार को गोवर्धन में एक बार फिर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि ,हिंदू अधिक से अधिक बच्चे पैदा करें, नहीं तो 2029 में देश में गैर हिंदू प्रधानमंत्री होगा।


यह भी पढ़ें: पत्रकार समेत 8 लोगों की अर्ध-नग्न तस्वीर पर राहुल गांधी हमलावर : कहा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का ‘चीरहरण’

 

उन्होंने कहा कि, भारत हिंदू विहीन हो जाएगा। हाल ही में यति नरसिंहानंद ने दिल्ली के बुराड़ी में आयोजित कार्यक्रम में इसी तरह का बयान दिया था। इस पर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।

हिंदुओं को अधिक बच्चे पैदा करने की नसीहत

यति नरसिंहानंद गिरि गुरुवार को गोवर्धन पहुंचे। गिरिराज तलहटी में उन्होंने गिरिराजजी की पूजा अर्चना की। इसके बाद रमणरेती आश्रम में संतों के साथ अगस्त में होने वाली धर्म संसद को लेकर चर्चा की। पत्रकार वार्ता के दौरान यति नरसिंहानंद ने एक बार फिर भड़काऊ बोल बोलते हुए हिंदुओं को अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने की नसीहत दे डाली।

2029 में भारत का प्रधानमंत्री गैर हिंदू होगा

उन्होंने कहा कि, गणितीय गणना अब ये बता रही हैं कि, 2029 में भारत का प्रधानमंत्री गैर हिंदू होगा। एक बार इस देश का प्रधानमंत्री गैर हिंदू बन गया तो 20 वर्षों में यह देश भी अरब, ईरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश व कश्मीर की तरह हिंदू विहीन हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि हिंदुत्व को जगाने के लिए श्रीकृष्ण की भूमि पर धर्म संसद का आयोजन होगा। धर्म संसद गिरिराज तलहटी के रमणरेती आश्रम में 12, 13 व 14 अगस्त को होगी।


यह भी पढ़ें:  COVID-19 Precaution Dose: 18 साल से ऊपर के सभी लोग 10 अप्रैल से कोरोना की एहतियाती खुराक ले सकते हैं

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…