यूपी के सहारनपुर में प्रियंका, अज़ान हुई तो रोका भाषण, मुस्लिम महिलाओं से कह दी ये बड़ी बात

द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का प्रचार का आज आखिरी दिन है. सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाती नजर आ रही रही हैं. बीजेपी और कांग्रेस लगातार रैलियां और जनसभाएं कर रही है.आज पीएम मोदी असम और त्रिपुरा के दौरे पर है. वही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी यूपी के सहारनपुर में दमखम दिखा रही है.जी हां यूपी की नम्बर एक लोकसभा सीट सहारनपुर की बात करें, तो प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद के समर्थन में रोड शो करने पहुंच रही है.

आपको बता दें लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को यूपी के सहारनपुर में पहला रोड शो किया.खुली जीप में उनके साथ कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद भी मौजूद रहे.इस दौरान प्रियंका ने कहा कि मोदी का ध्यान गरीबों की तरफ नहीं है, बल्कि उनका धन्नासेठों की तरफ है.

प्रियंका के भाषण के दौरान अजान शुरू हो गई. तो उन्होंने अपना भाषण रोक दिया. सहारनपुर रोड शो में प्रियंका गांधी ने रामायण का किस्सा भी सुनाया. वही मौजूद मुस्लिम महिलाओं से अस्सलामु अलैकुम कहा.गौरतलब है रोड शो के जरिये प्रिंयका गांधी कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के समर्थन में वोट की अपील कर रही है. खास बात ये है, कि सहारनपुर में पार्टी के स्टार प्रचारक की कोई चुनावी सभा नही हुई है. प्रियंका गांधी इस बार के चुनाव में पहली बार पश्चमी यूपी के सहारनपुर में रोड शो करने पहुंच रही हैं.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सहारनपुर में चुनावी रैली में सवाल उठाया कि बीजेपी के नेता संविधान बदलने की बात क्यों कर रहे हैं.एक न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबीक प्रियंका गांधी ने कहा, ”किसी को डरना नहीं चाहिए, कहने का मतलब क्या है. संविधान को बदलने की बात बीजेपी कर रही है. संविधान बदलेंगे तो आरक्षण का क्या होगा. ये जो अधिकार है देश में चाहे पीएम हो या फिर कोई किसान, वोट का जो अधिकार है उसका क्या होगा.”

यह चुनाव जनता का चुनाव होना चाहिए और जनता के मुद्दों पर बात होनी चाहिए.प्रियंका गांधी ने कहा, ”मोदी और भाजपा के नेता महंगाई की बात नहीं कर रहे. बेरोज़गारी पर बात नहीं हो रही. ध्यान भटकाने पर बात हो रही है.आपको बता दें प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के सराहनपुर में कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद के लिए प्रचार करने पहुंची थीं.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…