यूपी में चरम पर अमानवीयता, प्रियंका गांधी बोलीं- अस्पताल की जगह श्मशान की क्षमता बढ़ा रही सरकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते हड़कंप मचा हुआ है. इसे देखते हुए कांग्रेस की महासचिव और यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के साथ आपात बैठक की है.

यह भी पढ़े: सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा निरस्त और इंटरमीडिएट की स्थगित

कोरोना संकट के दौरान अमानवीयता चरम पर

प्रियंका गांधी ने वीडियो कांफ्रिंसिंग के जरिए यूपी में कोरोना की भयावह स्थिति पर चर्चा की. बैठक में प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में कोरोना संकट के दौरान अमानवीयता चरम पर है. सरकार अस्पताल की क्षमता की जगह श्मशान घाट की क्षमता बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार आंकड़ों से नहीं लोगों की जिंदगी से खेल रही है.

कांग्रेस जनता के लिए लड़ने को प्रतिबद्ध

इस दौरान प्रियंका गांधी ने आश्वस्त किया कि प्रदेश की जनता की हर सम्भव मदद के लिए कांग्रेस तैयार है. उन्होंने कहा कहा है कि विपक्ष का धर्म है कि जनता के सवालों के लिए लड़ें. कांग्रेस जनता के लिए लड़ने को प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़े: वीजा के लिए इंतजार : अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल आंबेडकर की जीवनी का हिस्सा

सीएम योगी भी कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि, यूपी में कोरोना संक्रमण बेहद तेज रफ्तार से लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है. स्थिति ये हो चुकी है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके र्हैं. इसके अलावा सरकार के कई मंत्री भी कोरोना की चपेट में हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

यूपी में 18 हजार से ज्यादा नए मामले

उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे में यहां 18,021 कोरोना संक्रमित मिले हैं और 85 लोगों की मौत हुई है. जबकि सिर्फ 3,374 लोग ही ठीक हुए हैं.

यह भी पढ़े: जानिए, आखिर आप तक कब पंहुचेगी स्पुतनिक और दूसरी विदेशी वैक्सीन?

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…