मॉस्को में प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय को किया संबोधित, कही ये बड़ी बात

द लीडर हिंदी : प्रधानमंत्री मोदी रूस की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. इसी बीच पीएम मोदी ने आज मंगलवार को मॉस्को में बड़ी संख्या में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया.उन्होंने आर्थिक प्रगति के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया.बतादें बड़ी तादाद में भारतीय समुदाय के लोग प्रधानमंत्री को सुनने समारोह में मौजूद थे.भारतीय समुदाय से रूबरू होते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका अभिवादन किया. कहा,”मैं अकेला नहीं आया हूं, मैं अपने साथ बहुत कुछ लेकर आया हूं. मैं अपने साथ हिंदुस्तान की मिट्टी की महक लेकर आया हूं. मैं अपने साथ 140 करोड़ देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं.

वही नरेंद्र मोदी ने कहा कि नए उभरते हुए बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था में भारत को एक मज़बूत स्तंभ के रूप में देखा जा रहा है. जब भारत शांति, संवाद और कूटनीति की बात करता है, दुनिया सुनती है. भारत रूस के संबंधों को लेकर उन्होंने कहा, “चेन्नई-व्लादिवोस्तोक ईस्टर्न मैरिटाइम कॉरिडोर पर तेजी से काम चल रहा है और दोनों देश गंगा वोल्गा डायलॉग और सिविलाइजेशन के माध्यम से दोनों देश एक दूसरे को समझ रहे हैं.” उन्होंने कहा, “आज का भारत जो लक्ष्य ठान लेता है, वो पूरा करके ही रहता है. आज भारत वो देश है जो चंद्रयान को चंद्रमा पर वहां पहुंचाता है, जहां दुनिया का कोई देश नहीं पहुंच सका. जो डिज़िटल ट्रांजैक्शन का सबसे विश्वसनीय मॉडल दुनिया को दे रहा है और जो सोशल सेक्टर की बेहतरीन नीतियों से सशक्त बना रहा है.

” पीएम मोदी ने भारत की प्रगति, आर्थिक विकास से लेकर स्टार्टअप के विस्तार से लेकर टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जीत और आत्मविश्वास समेत कई मुद्दों पर बात की और पूछा- ‘आप लोगों को गर्व हो रहा है कि नहीं?’ पीएम मोदी रूस के दो दिवसीय दौरे पर हैं और 22वें रूस-भारत वार्षिक सम्मेलन में आज राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इस दौरान रूस की तरफ से यूक्रेन युद्ध में भारतीय सैनिकों की वापसी के मुद्दे पर सहित कई बड़े मुद्दों पर बात होने की संभावना है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…