स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने दिया जवाब, कहा- कोरोना की थर्ड-वेव से जंग की तैयारी कर रही दिल्ली

नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना संक्रमण के घटते केस और महामारी की तीसरी लहर को लेकर जताई जा रही आशंकाओं के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि, कोरोना की थर्ड-वेव से लड़ाई की पूरी तैयारी है.

यह भी पढ़े: केजरीवाल के बचाव में उतरें मनीष सिसोदिया, कहा- BJP को सिंगापुर की चिंता, हमें बच्चों की चिंता

कोरोना से बिगड़े हालात में अब तेजी से सुधार हो रहा

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, महामारी के इस तीसरे चरण में बच्चों और बड़ों को समुचित इलाज मिले, इसके लिए सरकार सभी तैयारियां कर रही हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया कि, दिल्ली में कोरोना से बिगड़े हालात में अब तेजी से सुधार हो रहा है.

मुख्यमंत्री ने तीसरी लहर को लेकर केंद्र सरकार से आग्रह किया

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक दिन पहले ही कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर केंद्र सरकार से आग्रह किया था कि, सिंगापुर से आने वाली फ्लाइट्स पर पाबंदी लगाई जाए. मुख्यमंत्री ने महामारी की तीसरी लहर को लेकर केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि, वैक्सीनेशन अभियान पर प्राथमिकता से काम करने की जरूरत है.

यह भी पढ़े: ‘ताऊते’ का कहर, 4 दशक का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन, समुद्र में फंसी कई जिंदगियां, 620 लोगों बचाया गया

तीसरी लहर को लेकर तैयारियां पूरी

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना के घटते मामलों के बीच तीसरी लहर को लेकर तैयारियों की बात कही थी. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसी को आगे बढ़ाते हुए सरकार की तरफ से ये दावा किया है. कोरोना के इलाज से प्लाज्मा थैरेपी को हटाए जाने पर उन्होंने कहा कि, इसे कोविड के इलाज के लिए स्पेसिफिक थैरेपी नहीं कहा गया है. कोरोना ठीक करने की एक भी दवाई नहीं है. प्लाज्मा थैरेपी का इस्तेमाल जारी रहेगा या नहीं, ये डॉक्टरों पर निर्भर करता है.

अस्पतालों को दवा पूरी मात्रा में दी जाए

दिल्ली में ब्लैक फंगस की दवाई ना मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, ब्लैक फंगस का इलाज एक प्रोटोकॉल के तहत होता है. ये घर पर नहीं किया जा सकता. अस्पतालों को दवा पूरी मात्रा में मिल जाए, इसकी कोशिश की जाएगी. दवाई का उत्पादन कम था. हमने मांग की है. दवाई की मांग बढ़ी है हमने एक लाख डोज की मांग की है.

यह भी पढ़े: कोरियन फिल्म ‘द वेलिंग’: शैतान का एजेंट निकला नजूमी, जिसके झांसे में आकर सबने अपनों को खो दिया

अस्पतालों में बेड खाली

दिल्ली के अस्पतालों में बेड की स्थिति की जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा कि, राजधानी में कुल बेड की संख्या 27000 हैं, जिसमें से 13000 बेड्स खाली हैं. 6500 ICU बेड्स में से 1200 खाली हैं. स्थिति कुछ दिनों से अच्छी होती जा रही है.

प्लाज्मा को इलाज के प्रोटोकॉल से हटाने पर

सत्येन्द्र जैन बोले कि, प्लाज्मा को स्पेसिफिक थेरेपी नहीं कहा गया है. जितनी भी दवाइयां चल रही हैं कोरोना के इलाज को लेकर उनमें से स्पेसिफिक तो एक भी नहीं है. ऐसे ही उन्होंने क्लियर कहा है कि, प्लाज्मा स्पेसिफिक ट्रीटमेंट नहीं है लेकिन अगर डॉक्टर इस्तेमाल कर रहे हैं तो करेंगे ही. ये डॉक्टर पर निर्भर करता है.

यह भी पढ़े: सीएम योगी की अध्यक्षता में यूपी मंत्रिमंडल की आकस्मिक बैठक, मंत्री विजय कुमार कश्यप के आकस्मिक निधन पर शोक प्रस्ताव पारित

 

 

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…