टीवी के पॉपुलर एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन, दिल का दौरा पड़ने से गई जान

द लीडर हिंदी : टीवी जगत से एक बुरी खबर आ रही है.छोटे पर्दे के पॉपुलर एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने से 59 साल की कम उम्र में एक्टर ने दुनिया को हमेशा के लिये अलविदा कह दिया है. उनके निधन की खबर सुनकर हर कोई सदमे में हैं. ऋतुराज सिंह का कार्डियक अरेस्ट के कारण 19 फरवरी की रात को निधन हो गया.

एक्टर ने कई टीवी शोज में अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीता है.बतादें उन्होंने 1993 में टीवी पर प्रसारित ‘होगी अपनी बात’, ‘ज्योति’, ‘हिटलर दीदी’, ‘शपथ’, ‘वॉरियर हाई’, ‘आहट और अदालत’, ‘दीया और बाती’ हम जैसे कई भारतीय टीवी शो में अपनी अलग-अलग भूमिकाएं निभाई थी. इसके साथ ही ऋतुराज सिंह ने शाहरुख खान के साथ फिल्म डर और बाजीगर में भी काम किया था. लोगों को उनका अभिनय काफी पसंद आता था.

वही अभिनेता के अचानक निधन की खबर सुनकर फैंस काफी शॉक हो गए हैं. अभिनेता की मौत हार्ट अटैक से हुई है.बता दे अभिनेता इनदिनों इन दिनों टीवी के लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ में नजर आ रहे थे.उनकी अचानक मौत की खबर सुनकर टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

दोस्त ने दी निधन की जानकारी
ऋतुराज सिंह के निधन की जानकारी उनके दोस्त ने मीडिया में जारी की है. उन्होंने बताया है कि एक्टर को पैंक्रियाज से जुड़ी समस्या हुई थी. ऋतुराज सिंह के दोस्त अमित बहल ने बताया है, ऋतुराज सिंह का निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ है, वह कुछ समय पहले से पैंक्रियाज का इलाज करा रहे थे.

अस्पताल से वापस आने के बाद वह कुछ दिन घर पर रहे और फिर उनका निधन हो गया.मौत की खबर सुनने के बाद सोनू सूद, वरुण धवन समेत कई सेलेब्स ने शोक जताया .वहीं, टीवी और बॉलीवुड में यह शॉकिंग खबर तेजी से फैल गई है. सोशल मीडिया पर एक्टर के चाहनेवाले उनके निधन शोक जता श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…

बरेली में किसान को घर से उठाकर अवैधी वसूली में चौकी इंचार्ज समेत 3 सस्पेंड

द लीडर हिंदी: चाहे अपराधी हो या खाकी… गलती करने पर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य किसी को नहीं बख्शते. क्रिमनलर्स पर उनका सख्त एक्शन जारी है तो भ्रष्ट पुलिस…