हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर राजनीतिक बयानबाज़ी शुरू, जानिए बीजेपी ने विपक्ष पर क्या कहा

द लीडर हिंदी : भारत में पूंजी बाज़ार नियामक सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच को अमेरिकी संस्था हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी एक रिपोर्ट जारी कर घेरा है. हिंडनबर्ग रिसर्च की हालिया रिपोर्ट में भारतीय शेयर बाजार नियामक सेबी की प्रमुख माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. शनिवार देर रात आई रिपोर्ट में कहा गया कि कथित अदाणी धन हेराफेरी घोटाले में इस्तेमाल किए गए अस्पष्ट ऑफशोर फंड में दंपती की हिस्सेदारी थी. हालांकि, इन आरोपों को दंपती पहले ही बेबुनियाद बता चुका है.लेकिन दूसरी तरफ हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद भारत में राजनीतिक बयानबाज़ियों का दौर शुरू हो गया है.

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि ‘भारत की जांच एजेंसियों की जांच के दायरे में आई हुई हिंडनबर्ग की तरफ से एक रिपोर्ट आना और सात समुंदर पार से उठे इस सुर को लेकर विपक्ष का ताल लगाना और उससे ज़्यादा गंभीर बात है कि उसका संसद सत्र के साथ संबंध बनाना.'”यह षड्यंत्र बहुत साफ दिखाई पड़ता है कि भारत के अंदर वो अराजकता और अस्थिरता और विशेष कर आर्थिक अस्थिरता उत्पन्न करना चाहते हैं.वही “उन्होंने कहा है कि यह इस बार की बात नहीं है, पिछले कई सालों से संसद सत्र से ठीक पहले या सत्र के दौरान ही विदेश से कोई चीज़ क्यों छप के आती है.

हिंडनबर्ग की पिछली रिपोर्ट 2023 में बजट सत्र से ठीक पहले आई थी.उन्होंने कहा है कि ‘मैं सीधे आरोप लगाता हूं कि कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं को पता था कि सत्र के दौरान रिपोर्ट आने वाली है.’उन्होंने कहा कि सत्र के बाद रिपोर्ट आने से कांग्रेस के मन में छटपटाहट आ गई कि यह रिपोर्ट तो सत्र के दौरान आने वाली थी.उन्होंने कहा है कि भारत के अंदर विपक्ष अराजकता और अस्थिरता पैदा करना चाहता है विशेष तौर पर आर्थिक क्षेत्र में.https://theleaderhindi.com/on-the-gaza-attack-us-vice-president-kamala-harris-said-once-again-many-civilians-have-died/

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…