द लीडर : हरियाणा के करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और भाजपा नेताओं को विरोध करने पर पुलिस ने किसानों को दौड़ाकर बेरहमी से पीटा.
पुलिस के लाठीचार्ज में कई के सिर फूट गए. जबकि दर्जनों बुरी तरह घायल हो गए. घटना बतसाड़ा टोल प्लाजा की है. जहां किसान जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे.
दरअसल, करनाल में शनिवार को भाजपा की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित होनी थी. इसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं को शामिल होना था.
किसानों ने मुख्यमंत्री और भापाइयों काे रोकने का ऐलान किया था. इसे देखते हुए पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. बैठक वाले रास्ते को सड़क पर ट्रक लगाकर सील कर दिया गया था, ताकि किसान वहां तक न पहुंच सके.
पुलिस की बैरिकेड़िग की वजह से किसान बैठक वाली जगह तक नहीं पहुंच पाए तो नेशनल हाईवे पर बसताड़ा टोल प्लाजा पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू दिया.
इस दौरान बैठक में आ रहे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का किसानों ने टोल प्लाजा पर विरोध किया. किसानों ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की. काले झंडे दिखाए और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की कार पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए.
इसके बाद दोपहर में पुलिस ने बसताड़ा टोल पर विरोध कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया. इसमें कई किसान लहूलुहान हो गए. लाठीचार्ज होने पर किसान टोल प्लाजा से खेतों की ओर भाग गए.
गुस्साए किसानों ने बसताड़ा टोल प्लाजा के साथ ही निसिंग, जलमाना और असंध के जींद चौक पर भी जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
Obstructing official work is against democracy. If they wanted to protest, they should've done it peacefully. If they jam highways & throw stones at police, then police will also take steps to maintain law&order. We'll look into it &take necessary action: Haryana CM ML Khattar https://t.co/gvxCJFxqyr pic.twitter.com/VznVJZsftN
— ANI (@ANI) August 28, 2021
सीएम खट्टर ने क्या कहा
लाठीचार्ज पर हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर ने कहा कि सरकारी कामकाज में बाधा डालना लोकतंत्र के खिलाफ है. अगर वे विरोध करना चाहते थे, तो उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से करना चाहिए था. यदि वे राजमार्ग जाम करते हैं और पुलिस पर पथराव करते हैं, तो पुलिस भी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठाएगी. हम इसे देखेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे.
I hope this video is edited and the DM did not say this… Otherwise, this is unacceptable in democratic India to do to our own citizens. pic.twitter.com/rWRFSD2FRH
— Varun Gandhi (@varungandhi80) August 28, 2021
सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया एसडीएम का वीडियो
किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से सांसद वरुण गांधी ने भी एक वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट किया है. जिसे करनाल जिले के एसडीएम आयुष सिन्हा का बताया जा रहा है. इसमें एक अधिकारी जो खुद को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बता रहा है वह पुलिस कर्मियों से यह कहता सुना जा रहा है कि कोई भी हो, कही से भी हो, सिर फोड़ देना. मैं डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट हूं. लिखित में दे रहा हूं. सीधे लट्ठ मारना.
इसके साथ उन्होंने लिखा है कि
मुझे उम्मीद है कि यह वीडियो एडिट किया गया है और डीएम ने ऐसा नहीं कहा है … अन्यथा, यह हमारे अपने नागरिकों के लिए लोकतांत्रिक भारत में अस्वीकार्य है.
आज हरियाणा के करनाल में हुए लाठीचार्ज के विरोध में हरियाणा के साथियों से निवेदन है शाम 5:00 बजे तक सभी रास्ते जाम रहेंगे । सरकार का टारगेट 5 सितंबर मुजफ्फरनगर में आयोजित किसान महापंचायत है यह चाहते हैं हरियाणा के लोग महापंचायत में ना जा पाए इन विषयों पर आप सभी ध्यान दें।#Farmers pic.twitter.com/Iyw6PUjbDS
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) August 28, 2021
पांच बजे तक सभी रास्ते जाम करें : राकेश टिकैत
लाठीचार्ज के विरोध में किसान नेता राकेश टिकैत ने एक वीडियो जारी किया है. इसके साथ लिखा है कि करनाल में हुए लाठीचार्ज के विरोध में हरियाणा के साथियों से निवेदन है कि शाम 5:00 बजे तक सभी रास्ते जाम रहेंगे.
सरकार का टारगेट 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में आयोजित किसान महापंचायत है. सरकार चाहती है कि हरियाणा के लोग महापंचायत में न जा पाए, इस पर आप सभी ध्यान दें. सब लोग शाम पांच बजे तक सड़कों पर आए और शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करे.
सड़क जाम करने का आह्वान
पुलिस के बर्बरता से लाठीचार्ज करने पर किसान नेताओं में आक्रोश है. किसान नेता गुरनाम चढूनी ने एक वीडियो जारी किया है इसमें उन्होंने आह्वान किया है कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी सड़क पर उतरें और अपने इलाके के टोल प्लाजा और रोडों को जाम कर दें.
किसानों से जनरल डायर जैसा व्यवहार कर रही खट्टर सरकार!
पहले मोदी-खट्टर सरकारों ने तीन काले कानूनों से खेती का खून किया,
अब भाजपा-जजपा सरकार किसानों का खून बहा रही है।#किसान_विरोधी_खट्टर #FarmersProtestहमारा बयान :- pic.twitter.com/YNjbjbhjQu
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 28, 2021
कांग्रेस ने जनरल डायर से की तुलना
कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पार्टी की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए खट्टर सरकार की तुलना जनरल डायर से कर दी. उन्होंने पत्र ट्वीट करते हुए लिखा कि किसानों से जनरल डायर जैसा व्यवहार कर रही खट्टर सरकार. पहले मोदी-खट्टर सरकारों ने तीन काले कानूनों से खेती का खून किया, अब भाजपा-जजपा सरकार किसानों का खून बहा रही है.