बरेली में आधी रात तक दौड़ी पुलिस और उसके अफसर

द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण का मतदान होते ही यूपी के ज़िला बरेली में एक के बाद एक कई संगीन वारदात हो गईं. दो वारदात तो ऐसी हुईं कि पुलिस को आधी रात के बाद दौड़ना पड़ा. परिजनों के साथ हिंदू संगठनों के ग़ुस्से को ठंडा करने के लिए पसीना बहाना पड़ा. फतेहगंज पश्चिमी के सफरी गांव में दोनों बहनें घर में अकेली थीं. पिता और परिवार के अन्य लोग खेत पर काम करने गए थे. बड़ी बहन बीए और छोटी इंटर की छात्रा थी. घरवाले जब खेत से लौटे तो दोनों बहनें मृत मिलीं. तब पूरे गांव में खलबली मच गई. घटना महज़ दोनों बहनों के जान देने की नहीं है बल्कि उसके पीछे की वजह बहुत बड़ी है.

परिजनों का इल्ज़ाम है कि पड़ोसी आकाश लंबे वक़्त से दोनों बहनों को परेशान कर रहा था. दोस्तों को बुलाकर भी उन्हें तंग करता था. बदनामी के सबब बहनों ने घर से निकलना भी बहुत कम कर दिया था. घटना की सूचना पर पुलिस गांव की तरफ दौड़ पड़ी. अफसरों ने भी मौक़ा मुआयना किया. वही फतेहगंज पूर्वी की छात्रा का शव रेलवे लाइन से मिला है. इल्ज़ाम है कि उसे दूसरे संप्रदाय के दो युवकों ने ट्रेन के आगे फेंक दिया. उससे पहले धर्मस्थल ले जाकर उसका धर्म परिवर्तन कराने की बात भी कही जा रही है. मामले की भनक लगने पर करणी सेना और हिंदू संगठनों के पदाधिकारी पहुंच गए.

कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. छात्रा के बारे में जानकारी मिली है कि उसने इंटर की परीक्षा दी थी. एक सब्जेक्ट में उसके नंबर कम आए तो इंप्रूवमेंट परीक्षा का फॉर्म भरने की बात कहकर बुधवार को घर से निकली थी. क्षेत्र के ही रहने वाले दो युवक उसे बाइक पर बैठाकर बहगुल नदी की रेलवे पटरी पर ले गए. इल्ज़ाम है कि उसे ट्रेन के आगे धक्का दे दिया. घटना की जानकारी मिलने के बावजूद पुलिस को कारर्वाई में वक़्त लग गया, इसलिए क्योंकि बरेली और शाहजहांपुर पुलिस के बीच सीमा विवाद शुरू हो गया.

सीओ फरीदपुर गौरव सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुक़दमा दर्ज किया जाएगा. पुलिस अब दोनों घटनाओं में कड़ी कार्रवाई करने जा रही है. फतेहगंज पश्चिमी में दो सगी बहनों की मौत से जुड़े मामले में पड़ोसी युवक और उसकी भाभी पर मुक़दमा दर्ज कर लिया है. महिला पुलिस की हिरासत में है, जबकि युवक की लोकेशन दिल्ली में मिलना बताई जा रही है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…