
द लीडर। उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है। पहले चरण की वोटिंग की शुरुआत पश्चिम उत्तर प्रदेश से हो रही है। सभी राजनीतिक दल प्रचार अभियान में जुटे हैं। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से इस बार अभी वर्चुअल कैंपेनिंग हो रही है।
भाजपा ने अपनी केंद्रीय टीम के अलावा, दूसरे राज्यों की स्टार प्रचारक टीम को भी मैदान में उतारा है। आरएसएस, विहिप जैसे तमाम हिंदू संगठन पर्दे के पीछे से योगी सरकार के लिए कैंपेनिंग कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस की कमान प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुद संभाली हुई है। बीच-बीच में राहुल गांधी भी मोर्चा संभाल रहे हैं।
समाजवादी पार्टी और गठबंधन की ओर से अखिलेश यादव फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं, जबकि बसपा से मायावती अभी खुलकर सामने नहीं आई हैं, मगर बड़े मुद्दों पर उनके बयान लगातार बाहर आ रहे हैं।
मुनव्वर राणा बोले- योगी आ गए तो हम जिंदा नहीं बचेंगे
योगी सरकार के खिलाफ अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले शायर मुनव्वर राणा ने भी शनिवार को लखनऊ में बयानों के तीर छोड़े। उन्होंने कहा, पांच साल में तो हम बच गए, लेकिन अगले पांच साल के लिए योगी आ गए तो हम जिंदा नहीं बचेंगे। मरना तो वैसे ही, लेकिन बेमौत नहीं मरना चाहता।
यह भी पढ़ें: हिजाब वाली छात्राओं को पढ़ाई से रोकने पर पीयू कॉलेज और कर्नाटक सरकार को NHRC का नोटिस
भाजपा के नेता पलायन करने वाले पश्चिम यूपी में तलाश रहे। यहां मैं बैठा हूं। पलायन करने के लिए मुझसे कोई नहीं मिल रहा। इसी देश में मरूंगा, वो लोग और थे जो कराची चले गए।
शायर मुनव्वर बोले- छोड़ दूंगा उत्तर प्रदेश
देश के बड़े शायरों में शुमार मुनव्वर राना ने चुनाव से पहले एक बड़ा बयान दिया है. मुनव्वर राना ने कहा कि, अगर सीएम योगी अगर उत्तर प्रदेश में दोबारा बने तो वे उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि, अपनी मिट्टी को छोड़ना दुख तो देगा लेकिन जब घोसला खतरे में हो तो चिड़िया भी अपना आशियाना छोड़ जाती है. मेरे पिता ने पाकिस्तान जाना मंजूर नहीं किया लेकिन अब बड़े दुख के साथ मुझे यह शहर, यह प्रदेश, अपनी मिट्टी को छोड़ना पड़ेगा.
सत्ता के लोग फरिश्ता बनकर अब निकल पड़े
मुनव्वर राना ने कहा कि, सत्ता के लोग फरिश्ता बनकर अब निकल पड़े हैं. उनको याद ही नहीं है कि जात-पात के नाम पर क्या ज्यादतियां की? उन्होंने भुला दिया कि कोरोना में कितने लोग मरे, कितने लोग पैदल गुजरते मर गए, इस चुनाव में सब का हिसाब किताब होना है.
योगी का कार्यकाल इमरजेंसी से बुरा था
योगी सरकार पर कई बार हमला कर चुके मुनव्वर राना ने कहा कि, इमरजेंसी से ज्यादा बुरा दौर था योगी सरकार का कार्यकाल. इमरजेंसी में सब परेशान थे, सब एक दूसरे को देखकर तसल्ली कर लेते थे कि, वह भी परेशान है, हम भी परेशान हैं. लेकिन इन 4.5 सालों में योगी सरकार के निशाने पर सिर्फ मुसलमान ही थे.
यह भी पढ़ें: UP Election : सपा-रालोद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस, अखिलेश बोले- प्रदेश से भाजपा का राजनीतिक पलायन तय
उन्होंने कहा कि, योगी आदित्यनाथ के मन में मुसलमानों को लेकर तल्खी तो मुख्यमंत्री बनने से पहले भी थी. उनके बयान किसी गुंडे के हो सकते थे लेकिन किसी मुख्यमंत्री के नहीं.
इनका बस चले तो प्रदेश से मुसलमानों को छुड़वा दें
उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री के कंधे पर हाथ रखकर ही बुरा कर दिया, जिसकी वजह से उन्होंने उत्तर प्रदेश में भेदभाव फैला दिया. इस सरकार ने सिर्फ नारा दिया सबका साथ सबका विकास का, हुआ कुछ नहीं. इनका बस चले तो प्रदेश से मुसलमानों को छुड़वा दें. उनके लिए दिल्ली कोलकाता गुजरात ज्यादा सुरक्षित है.
मुख्यमंत्री योगी ने किया चुनाव प्रचार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान अपने संबोधन में कहा कि, राज्य में इससे पहले सपा की सरकार ने गाजियाबाद में हज हाउस बनाया था। भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा सरकार में यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण हुआ। इससे दोनों दलों के बीच का अंतर साफ हो गया है। फर्क साफ है…!
403 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 7 चरणों में होगी
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। राज्य की 403 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 7 चरणों में होनी है। पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी, दूसरे चरण की 14 फरवरी, तीसरे चरण की 20 फरवरी, चौथे चरण की 23 फरवरी, पांचवें चरण की वोटिंग 27 फरवरी, छठें चरण की 3 मार्च और सातवें चरण की वोटिंग 7 मार्च को होगी। इसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे।
यह भी पढ़ें: इजरायल के साथ डिफेंस डील में “पेगासस” भारत को बेचा गया था, न्यूयॉर्क टाइम्स अख़बार का दावा