द लीडर हिंदी: यूपी के जिला बरेली में पीएम मोदी के कुछ कहे बग़ैर उनका रोड शो बहुत कुछ कह गया.तेवर वहीं थे, बस लब ख़ामोश थे. प्रधानमंत्री इस चुनाव में जिस तरह से कैंपेन कर रहे हैं, उनका यही अंदाज़ उनके चाहने वालों को भाता है. उन्होंने राजस्थान के बांसवाड़ा में घुसपैठिए और आठ-आठ बच्चे पैदा करने वालों का ज़िक्र किया. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भाषण कोड करते हुए कहा था-जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है, इसका मतलब ये कि संपत्ति इकट्ठा करके किसको बांटेंगे- जिनके ज़्यादा बच्चे हैं उनको बांटेंगे, घुसपैठियों को बांटेंगे. क्या आपकी मेहनत का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा. आपको मंज़ूर है ये. पीएम मोदी के समर्थकों में उनके यही जोशीले भाषण असरकारक हैं.
वही यूपी के ज़िला बरेली में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान उनके चाहने वालों का बड़ी तादाद में हुजूम नजर आया. यह रोड शो के दौरान जमकर नारे लगे.इस दौरान युवा और महिलाएं उन्हें भगवान राम का साक्षात रूप बताती रहीं. राजेंद्रनगर इलाके़ में पीएम मोदी को रोड शो देखकर ज़्यादातर महिलाओं का उनके लिए यही कहना था कि जैसे भगवान राम को देख लिया. बरेली लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने 40 साल बाद कंडीडेट बदला है. आठ बार के सांसद संतोष गंगवार की सक्रिय राजनीतिक पारी को विराम देकर उनके स्थान छत्रपाल सिंह गंगवार को उतारा है. इसे लेकर कहीं न कहीं कसक है.
इसका अहसास पीएम मोदी के पीलीभीत लोकसभा की रैली में आने से एक दिन पहले तब हो गया था, जब प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी संतोष गंगवार को आमंत्रित करने पहुंचे थे. वहां संतोष गंगवार की मौजूदगी में उनके समर्थकों की भीड़ ने नारेबाज़ी की थी. ऐसे में बरेली के उसी राजेंद्रनगर इलाक़े में रोड शो के मायने थे, जहां संतोष गंगवार का दफ़्तर भारत सेवा ट्रस्ट है, जो 40 साल तक बरेली में भाजपा की राजनीति का संचालन केंद्र रहा है. वहीं जिस सोच और मंशा के तहत पीएम का रोड शो रखा गया था, वो इसके आयोजन के बाद पूरी होती नज़र आई. भीड़ और माहौल दोनों के एतबार से.