PM मोदी का पॉडकास्ट: पाकिस्तान, गोधरा कांड, चीन, ट्रंप और RSS पर क्या बोले

द लीडर हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिकी AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के साथ तीन घंटे का एक पॉडकास्ट (इंटरव्यू) जारी किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान, चीन, डोनाल्ड ट्रंप, विश्व राजनीति, खेल, राजनीति और अपने निजी जीवन से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बेबाकी से चर्चा की। इस पॉडकास्ट में उन्होंने पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों पर भी खुलकर बात की और कहा कि पाकिस्तान से हमेशा धोखा ही मिला है।

पाकिस्तान के साथ भारत का रिश्ता

PM मोदी ने बताया कि 2014 में जब उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, तो उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को विशेष रूप से शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया था। उनका मानना था कि यह अवसर दोनों देशों के बीच नए रिश्तों की शुरुआत का हो सकता है। लेकिन, उनके मुताबिक शांति की हर कोशिश के बाद पाकिस्तान ने दुश्मनी ही दिखाई। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के लोग शांति चाहते हैं, हम आशा करते हैं कि एक दिन पाकिस्तान सद्बुद्धि पाएगा और शांति का रास्ता अपनाएगा।”

चीन के साथ रिश्ते

प्रधानमंत्री ने चीन के साथ संबंधों पर भी बात की और कहा कि, “हमने राष्ट्रपति शी के साथ बैठक के बाद सीमा पर सामान्य स्थिति की वापसी देखी है। हम 2020 से पहले की स्थिति को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। विश्वास में समय लगेगा, लेकिन हम बातचीत के लिए प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने कहा कि 21वीं सदी एशिया की सदी है, और भारत और चीन को स्वाभाविक रूप से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए, टकराव नहीं।

गोधरा कांड पर मोदी का बयान

PM मोदी ने 2002 में गुजरात में हुए गोधरा कांड का जिक्र करते हुए कहा कि, “गुजरात में 2002 से पहले भी 250 से अधिक दंगे हो चुके थे। 1969 का दंगा छह महीने तक चला था। 2002 के दंगे दुखद थे, लेकिन इसके बाद राज्य में स्थायी शांति बनी।” उन्होंने यह भी कहा कि उन पर कई आरोप लगाए गए, लेकिन न्यायपालिका ने दो बार जांच के बाद उन्हें निर्दोष करार दिया।

डोनाल्ड ट्रंप के साथ अनुभव

PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ह्यूस्टन में हुए “हाउडी मोदी” कार्यक्रम का जिक्र किया, जहां स्टेडियम में भारी भीड़ थी। उन्होंने बताया कि ट्रंप के साथ भाषण देने के बाद वह उन्हें स्टेडियम में घूमने के लिए कहने गए। मोदी ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति का हजारों की भीड़ में चलना एक असंभव बात लगती है, लेकिन ट्रंप बिना किसी संकोच के मेरे साथ चल पड़े। यह उनकी साहसिकता और फैसले लेने की क्षमता को दर्शाता है।”

लेक्स फ्रिडमैन का परिचय

लेक्स फ्रिडमैन का जन्म रूस के चकालोव्स्क में हुआ था और उनका परिवार सोवियत संघ के बिखरने के बाद अमेरिका के शिकागो में बस गया। वह एक AI रिसर्चर हैं और अपने पॉडकास्ट में प्रमुख वैश्विक नेताओं जैसे डोनाल्ड ट्रंप, इलॉन मस्क, मार्क जुकरबर्ग, जेफ बेजोस, सेम ऑल्टमैन और व्लोदीमीर जेलेंस्की से भी साक्षात्कार कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री मोदी का यह इंटरव्यू विभिन्न मुद्दों पर उनके विचारों को जानने का एक दुर्लभ अवसर था, जो भारतीय राजनीति और विश्व मामलों में उनकी स्पष्ट सोच को सामने लाता है।

  • Abhinav Rastogi

    पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

    Related Posts

    वैष्णो देवी दर्शन करने पहुंचे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी पर क्यों हुआ केस?

    माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा पहुंचे ओरी पर धार्मिक स्थल पर शराब पीने का आरोप है, जिसके चलते उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

    बरेली से आसान होगी अजमेर शरीफ की राह, चलेगी एक और ट्रेन

    अब टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की तरह हफ्ते में एक दिन नहीं, बल्कि चार दिन बरेली से अजमेर के लिए नियमित चलेगी.