पीएम मोदी 19 फरवरी को मुंब‌ई को देंगे दो बड़ी सौगात, जानिए क्या है खास

द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव नजदीक है.और तैयारियां जोरो पर चल रही है. दिल्ली यूपी के बाद मुंबई में अपनी पकड़ बनाने के लिये बीजेपी तैयार है. जिसकी कमान देश के पीएम के हाथ में है.छत्रपति शिवाजी की 394वीं जयंती पर आगामी 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोल-फ्री मुंबई कोस्टल रोड परियोजना फेज-1 का उद्घाटन करेंगे. देश की वाणिज्यिक राजधानी में रोड ट्रैफिक में क्रांति आने की उम्मीद जताई जा रही .

‘छत्रपति शिवाजी महाराज कोस्टल रोड’ को बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (बीएमसी) अपने संसाधनों से अमल करेगा. सीएम एकनाथ शिंदे के सुझाव के मुताबिक, सीएसएमसीएम मुंबई यात्रियों के लिए टोल-फ्री होगा और वर्ली से मरीन लाइन्स तक 10.58 किमी की यात्रा का समय मौजूदा 50 मिनट से घटाकर बमुश्किल 15 मिनट कर देगा.

वेस्ट कोस्टल रोड,लागत लगभग 12,700 करोड़
बता दें मायानगरी में नई इबारद दिखने वाली है.इस परियोजना के पूरे होने पर 8-लेन, 29.2 किमी लंबा ग्रेड-सेपरेटेड मोटरवे शहर के वेस्ट कोस्टल रोड के माध्यम से कांदिवली उपनगर के साथ मरीन ड्राइव को जोड़ेगा. जो कि राज्य में अपनी तरह का पहला और एक इंजीनियरिंग चमत्कार है, जिसकी लागत लगभग 12,700 करोड़ रुपये है.

मुंबई कोस्टल रोड का कब आया प्रस्ताव?
दरअसल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने साल 2013 में मुंबई कोस्टल रोड प्रोजेक्ट को सबसे पहले प्रस्तावित किया था. इस पर काम साल 2017-2018 में शुरू हुआ था. वही 2019 के बाद महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार में उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री की कमान संभाली, लेकिन महामारी के दौरान लगाए गए लॉकडाउन की वजह से इस परियोजना की रफ्तार धीमी पड़ गई.

जानिए कोस्टल रोड की लागत कितनी?
बीएमसी ने वेस्टर्न एक्सप्रेस-वे और एसवी रोड पर ट्रैफिक जाम कम करने के लिए वर्सोवा-दहिसर कोस्टल रोड बनाने की योजना बनाई है. इसके लिए पिछले दिनों 16000 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया था. इसमें दहिसर-मीरा-भाईंदर ऐलिवेटेड कॉरिडोर को जोड़ते हुए अब बीएमसी ने 35955 करोड़ रुपये खर्च होने अनुमान लगाया है. बीएमसी के अडिशनल कमिश्नर पी़ वेलरासू ने कहा कि प्रॉजेक्ट में यही बढ़ोतरी टेंडर का लगभग 70 प्रतिशत है. इस प्रॉजेक्ट को मुलुंड और ठाणे से भी जोड़ा जाएगा.

बनेगा एरिया ट्रैफिक कंट्रोल
बीएमसी ट्रैफिक कंट्रोल के लिए एरिया ट्रैफिक कंट्रोल बनाएगी। बीएमसी ने वर्ष 2007-08 में 258 जंक्शन के सिग्नल पर इंटेलिजेंस ट्रैफिक सिग्नल शुरू किया था.वही अब बीएमसी नए जंक्शन पर आधुनिक सिग्नल लगाएगी. इसके लिए बजट में 3200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है

हमलावर हुआ शिवसेना उद्धव गुट
वहीं विधायक आदित्य ठाकरे ने शिंदे की महायुति सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने अपना काम साल 2017-2018 में शुरू कर दिया था, लेकिन जून 2022 में साजिशन कुछ लोगों ने हमारी सरकार को गिरा दिया. हालांकि तब-तक परियोजना का 65 फीसद काम संपन्न हो चुका था. मौजूदा हालात के विपरीत हमने साप्ताहिक और मासिक समीक्षा का भी काम शुरू किया

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा: 5 जवान शहीद, बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को सेना के वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 सैनिक शहीद हो गए।

उपराष्ट्रपति धनखड़ का पलटवार: कहा- जंग लगे चाकू जैसा है विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पहली बार खुलकर बयान दिया। उन्होंने इस नोटिस को कमजोर और बेबुनियाद करार दिया।