कल लखनऊ आएंगे पीएम मोदी, ‘बदलते नगरीय परिवेश’ कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ, 75 हजार गरीबों को मिलेगा आशियाना

द लीडर, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव है। वहीं सभी पार्टियां जनता को लुभाने में लगी हुई है। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी भी चुनाव में जीत हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 अक्टूबर को लखनऊ आएंगे। पीएम मोदी यहां बदलते नगरीय परिवेश थीम पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी को अयोध्या का मॉडल भी दिखाया जाएगा, जिसमें अयोध्या का मास्टर प्लान दिखाया जाएगा।


यह भी पढ़ें: मुस्लिम संगठनों की मुहिम रंग लाई, कानपुर में वैक्सीन लगाने बड़ी संख्या में पहुंच रहे मुस्लिम समाज के लोग


 

प्रधानमंत्री मोदी लखनऊ के अर्बन कॉन्क्लेव में प्रधानमंत्री आवास योजना के 75 जिलों के 75000 लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से चाभी देंगे और 6 लाभार्थियों से बात करेंगे। बता दें कि, लखनऊ में 5 से 7 अक्टूबर तक होने वाला ‘अमृत महोत्सव’ शहरों के विकास के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इसका आयोजन हो रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में 1100 से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे।

‘बदलते नगरीय परिवेश’ कार्यक्रम की थीम

‘अमृत महोत्सव’ में 25 साल तक शहरों के विकास और यहां होने वाले कार्यों पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम का उद्घाटन खुद पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। कार्यक्रम की थीम ‘बदलते नगरीय परिवेश’ रखा गया है। इसमें मौजूदा समय की परेशानियां, बेहतर काम और आने वाले समय के चैलेंज पर चर्चा होगी। कार्यक्रम में उप्र नगर विकास विभाग की तरफ से प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसमें 75 माइल्ड स्टोन पर चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि इसमें यूपी के नगर निगमों में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होने वाले प्रमुख कार्यों के बारे में बताया जाएगा।


यह भी पढ़ें:  मुस्लिम एक्ट लागू किए जाने, NRC रद्द करने को लेकर मुस्लिम संगठनों ने भरी हुंकार


 

सभी प्रदेशों के अधिकारी होंगे शामिल

कार्यक्रम में सभी प्रदेशों के नगर विकास विभाग से जुड़े आला अधिकारी शामिल होंगे। इसमें विभाग के प्रमुख सचिव से लेकर विशेष सचिव और वहां के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के हेड का नाम हो सकता है। नगर निगम के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि मेहमानों का आना शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम में तीन दिनों तक अलग-अलग विषयों पर सेमिनार आयोजित होगी। इसमें एक्सपर्ट अपनी राय देंगे।

75 हजार गरीबों को आवास की चाबी मिलेगी

बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी 5 सितंबर को ही 75 हजार गरीबों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी देंगे। शहरों में नगरीय बस सेवा के तहत 150 इलेक्ट्रिक बसों को भी हरी झंडी दिखाकर ई-बस सेवा योजना की शुरुआत की जाएगी। मेहमानों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए नगर निगम में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसमें नगर निगम के सीनियर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यही वजह है कि लखनऊ नगर निगम में लोगों की सभी छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं।


यह भी पढ़ें:  लखीमपुर खीरी मामला : लखनऊ में अफरातफरी, अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी अरेस्ट, कई बड़े नेता भी हाउस अरेस्ट


 

चौराहों पर लाइटें लगने लगी

इस कार्यक्रम को देखते हुए शहर को खूबसूरत बनाने की तैयारी भी चलने लगी है। इसके लिए शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर लाइट लगने लगी हैं। 1090, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, शहीद पथ, लोहिया पथ, 5 कालीदास मार्ग और समता मूलक चौराहा समेत कई मार्गों पर बंद पड़ी लाइटों को सही कर दिया गया है।

75 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अक्टूबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘न्यू अर्बन इंडिया’ थीम पर आयोजित तीन दिवसीय समारोह का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी 4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही 75 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी यूपी की 10 स्मार्ट सिटीज़ की 75 सफल परियोजनाओं की काफी टेबल बुक का भी विमोचन करेंगे। यूपी में 2022 में विधान सभा चुनाव होने हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि, अब हर महीने पीएम मोदी कम से कम एक बार यूपी जरूर जाएंगे। अभी जुलाई में पीएम मोदी वाराणसी आए थे और सितम्बर में अलीगढ़ का दौरा किया था।


यह भी पढ़ें:  UP : लखीमपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर मंत्री के बेटे ने गाड़ी चढ़ाई, 8 की मौत


 

indra yadav

Related Posts

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…

मुश्किल में फंसे अयोध्या सपा सासंद के बेटे , मारपीट करने और धमकाने का लगा आरोप, केस दर्ज

द लीडर हिंदी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी और अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे और मिल्कीपुर से सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद पर मारपीट करने…