The leader Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जापान (Japan) जा रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने बताया कि अभी के कुछ घंटो बाद वह जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की बुडकान में होने वाली अंतिम यात्रा में शामिल होंगे. पूर्व पीएम शिंजो आबे पीएम मोदी के व्यक्तिगत मित्र थे. अंतिम यात्रा में शामिल होने के बाद पीएम टोक्यो के अकासाका पैलेस भी जाएंगे.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया कि पीएम मोदी सोमवार शाम को पूर्व पीएम के राजकीय अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए जापान जाएंगे. उन्होंने कहा कि भारत और जापान की आधिकारिक मित्रता के अलावा दोनों नेता एक दूसरे के निजी तौर पर भी मित्र थे.जापानी सरकार के मुताबिक शिंजो आबे का अंतिम सरकार 27 सितंबर को राजधानी टोक्यो के किटानोमारू नेशनल गार्डन में निप्पॉन बुडोकन में होगा. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री जापान के पीएम फूमियो किशिदा से मुलाकात करेंगे.
PM @narendramodi will leave for Tokyo this evening to attend the State Funeral of former Japanese PM Shinzo Abe.
A champion of India-Japan friendship and a personal friend of PM Modi, PM Abe will always be remembered as one of our own. https://t.co/hE96r8GBoy pic.twitter.com/EhWfz3vsaU
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) September 26, 2022
विदेश सचिव ने बताया कि इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और जापानी प्रधानमंत्री के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी जिसमें दोनों पक्षों से संबंधित लोग मौजूद होंगे. क्वात्रा ने बताया कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिये 20 शासनाध्यक्षों सहित 100 देशों के प्रतिनिधि मौजूद होंगे.
विदेश सचिव ने कहा कि भारत और जापान के संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों के बीच कारोबार एवं निवेश, रक्षा एवं सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा, आधारभूत ढांचा, औद्योगिक विकास, मानव संसाधन के क्षेत्र में करीबी सहयोग है.
यह पूछे जाने पर कि क्या प्रधानमंत्री मोदी और किशिदा के बीच बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर बातचीत होगी, क्वात्रा ने कहा कि इस बैठक में दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों, और इनकी प्रगति के बारे में चर्चा एवं समीक्षा करेंगे और इसे किसी एक विषय तक सीमित करना ठीक नहीं होगा.
बता दे शिंजो आबे की 8 जुलाई को जापान के नारा शहर में तब गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए अपने लिए वोट मांग रहे थे. गोली लगने के तुरंत बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका.
शिंजो आबे (Shinzo Abe) ने अपने कार्यकाल के दौरान क्वाड (Quad) का निर्माण करने में बड़ी प्रमुख भूमिका निभाई थी. क्वाड के जरिए ऑस्ट्रेलिया (Australia), भारत (India), जापान (Japan) और यूएसए (USA) साथ में आया था. हमलावर मीडिया की पोशाक पहनकर कॉन्फ्रेंस में पहुंचा था. हालांकि उसके गोली चलाते ही सुरक्षाकर्मियों ने उसको गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़े:
UP की राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा, कार्यक्रम में जा रहे लोगों से भरा ट्रैक्टर तालाब में गिरा, 9 की मौत