रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में पीएम मोदी को न्योता, तारीख अभी नहीं हुई तय

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य इन दिनों काफी तेजी से चल रहा है। ऐसा बताया जा रहा है इस साल अंत तक मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं इसके साथ ही अब मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ी खबर सामने आने लगी है, हालांकि अभी तिथि का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा की ‘प्राण प्रतिष्ठा’  के आयोजन कार्यक्रम के लिए दिसंबर से जनवरी के बीच प्रधानमंत्री को आमंत्रण भेजने की घोषणा हुई है।

ऐसा बताया जा रहा है कि अयोध्या  में राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के लिए एक हफ्ते तक आयोजन होगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बोर्ड ने फैसला किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। सप्ताह भर चलने वाला समारोह जनवरी 2024 में मकर संक्रांति से या उसके एक दिन बाद शुरू हो सकता है।

इसके साथ ही ट्रस्ट प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए एक शुभ तिथि तय करने के लिए ज्योतिषियों से परामर्श कर रहा है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक, ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निमंत्रण भेजने की तैयारी की है , चूंकि अभी तक आयोजन की कोई तारीख तय नहीं की गई है, इसलिए प्रधानमंत्री को दिसंबर (2023) और 26 जनवरी (2024) के बीच कार्यक्रम की संभावित तिथि के बारे में अवगत कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें- क्या बृजभूषण सिंह के खिलाफ रची गई साजिश? बालिग निकली FIR कराने वाली पहलवान

chandra mani shukla

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…