विश्व कप मे भारत बनाम आस्ट्रोलिया मैच में भारत की हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय ने ड्रेसिंग रूम में जा कर भारतीय क्रिकेट टिम के सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. मोहम्मद शमी को पीएम मोदी ने गले से लगाकर सांत्वना दी.हार के बाद भी सभी खिलाडियों का जज्बा बड़ाते पीएम मोदी की यह तस्वीर खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पीएम से मिलने का अनुभव भी साझा किया था. वहीं, अब ड्रेसिंग रूम का वीडियो भी सामने आ गया है जिसमें पीएम सभी खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं यह वीडियों अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वायरल होते वीडियों में पीएम मोदी कोहली और रोहित से कहते नजर आ रहे है की ‘आप लोग पूरा 10-10 गेम जीतकर आए हो, ये तो होता रहता है मुस्कुराइए भाई, देश आप लोगों को देख रहा है. होता है..” इसके बाद पीएम ने टीम को कोच राहुल द्रविड़ से भी बात की ,”आप लोग मेहनत बहुत किए लेकिन होता रहता है. इसके साथ-साथ पीएम खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा से मिले और उनसे हाथ मिलाया. पीएम ने जडेजा से गुजराती में बात भी की पीएम के के गुजराती में बात करने के अंदाज की लोग खुब सरहाना कर रहे है.
वहीं, इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मोहम्मद शमी को गले से लगाया और कहा कि आपने इस बार काफी अच्छा किया. प्रधानमंत्री ने शमी की पीठ को थपथपाकर उनको बधाई दी. इसके अलावा उन्होंने बुमराह से बात की और कहा कि आप तो गुजराती बोलते होंगे, जिसपर बुमराह ने कहा हां थोड़ा-थोड़ा”विश्व कप में भारत की हार के बाद पीएम मोदी का एका एक ड्रेसिंग रुम में जाके खिलाड़ियों से मिल कर उनका उत्सा बड़ाने के इस अंदाज को लोग काफी पसंद कर रहे है पीएम मोदी के इस अंदाज की खुब सरहाना हो रही है
रिपोर्ट अनुराग तिवारी
यह भी पढ़ें- अयोध्या में टेंट सिटी का निर्माण, रुक सकेगे 80 हजार श्रध्दालु।