नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ : ऐसे पढ़ेगा.. तो कैसे बढ़ेगा इंडिया, स्कूल में बच्चों से बनवाया जा रहा खाना

द लीडर। द लीडर। जब पढ़ेगा… तभी तो बढ़ेगा इंडिया, ये स्लोगन अब सिर्फ स्लोगन के ही रूप में देखने को मिल रहे है। क्योंकि, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में शिक्षा के मंदिरों का नजारा देख आप कहेंगे ‘अगर ऐसे पढ़ेगा तो कैसे बढ़ेगा इण्डिया’। बता दें कि, एक तरफ सरकार सरकारी विद्यालयों में हर तरह की सुविधाएं देकर बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए सर्व शिक्षा अभियान चला रही है। और नौनिहालों को स्कूल में ही मिड-डे मील देकर व्यवस्था को और मजबूत कर रही है। वहीं दूसरी तरफ उन्नाव में नौनिहाल के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। बता दें कि, उन्नाव में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक विद्यालय में बच्चों से खाना बनवाया जा रहा है। बच्चों से मजदूरी कराकर कुछ अध्यापक सरकार की मंशा को पलीता लगाते नजर आ रहे है।

स्कूल में बच्चों से बनवाया जा रहा खाना

बता दें कि, ताजा मामला उन्नाव जिले के विकासखण्ड मियागंज में फखरुद्दीनमऊ के प्राथमिक विद्यालय का है। जहां पर बच्चों से मजदूरी कराने का एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में बच्चों से खाना बनवाया जा रहा है। बच्चों से रसोइया के साथ पूरी बेलने का वीडियो वायरल हुआ है। जब इस संबंध में बीएसए जय सिंह से बात की गई उस उनके कुछ अलग ही राग है। बीएसए ने बताया कि, बच्चों से खाना बनवाया जा रहा है यह तो अच्छा है इससे बच्चे खाना बनाना सीखेंगे।


यह भी पढ़ें: यूपी में कानून व्यवस्था की एक बार फिर पोल खुली : लखनऊ केजीएमयू अस्पताल में देर रात बेख़ौफ़ बदमाशों ने की फायरिंग


 

दोषी अध्यापकों पर होगी कार्रवाई

वहीं इस मामले पर मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल में बताया कि, इस तरह का मामला अगर सामने आया है तो बहुत ही खेद पूर्ण है इस तरह का वीडियो अगर है तो दोषी अध्यापकों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं बीएसए द्वारा पत्रकरो से अभद्र व्यवहार किये जाने पर सीडीओ ने बताया कि, इस तरह का व्यवहार खेद पूर्ण है इसलिए मैं समस्त पत्रकार बंधुओ से बतौर सीडीओ मैं माफी मांगता हूं।

नौनिहालों के भविष्य से किया जा रहा खिलवाड़

उन्नाव में फखररूद्दीनमऊ प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभय श्रीवास्तव बच्चों से विद्यालय मे खाना बनवा रहे है जो एक अपराध है। इस तरह से बच्चों से खाना बनवाया जाना निन्दनीय है जो पढ़ाई की जगह प्रधानाध्यापक द्धारा विद्यालय के बच्चों से खाना बनवाया जा रहा है। स्कूल का वीडियो वायरल होने के बाद गांव के लोगों का कहना है कि, वीडियो मे जो बच्चे खाना बना रहे है वह उन्ही के गांव के ही स्कूल के है। अब सवाल यह उठता है कि, जहां सरकार ड्रेस से लेकर खाना और स्कालर भी बच्चों को दे रही है जिससे नौनिहालों का भविष्य सुधारा जा सके। वहीं इस तरह के वीडियो और खबरें सरकार की मंशा को पलीता लगा रहे है।


यह भी पढ़ें:  गुरुग्राम : सिखों ने गुरुद्वारा तो हिंदुओं ने नमाज के लिए खोल दिए घर-बोले हमारे यहां पढ़िए जुमा


 

indra yadav

Related Posts

महाकुंभ मेला 2025: प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री शाह और उपराष्ट्रपति धनखड़ का दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी भी पांच फरवरी को महाकुंभ मेला पहुंच सकते हैं, जबकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 27 जनवरी को संगम पहुंचेंगे।

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…