पीलीभीत : पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद की मौत, कोरोना से थे पीड़ित

पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में समाजवादी पार्टी के सबसे कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट हाजी रियाज अहमद का गुरुवार को इंतकाल (निधन) हो गया. वह कोरोना पीड़ित थे. बरेली के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था. उनके निधन की खबर से लोग सन्न रह गए. हाजी रियाज अहमद को पिछले दिनों बरेली लाया गया था. बुधवार को हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के एम्स ले जाने की भी बातें सामने आईं. इस बीच खबर आई की देर रात उनका निधन हो गया. (Pilibhit Death Former Cabinet Minister Haji Riaz Ahmed)


कोरोना संक्रमण के कारण यूपी आईएएस एसोसिएशन व राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी का निधन ,मुख्यमंत्री ने जताया शोक


 

रियाज अहमद पीलीभीत में सपा का सबसे मजबूत चेहरा थे. वे पांच बार के विधायक रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें शहर सीट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से वे लगातार पार्टी को मजबूती देने के काम में जुटे थे. और अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व संभाले हुए थे.

उनके निधन पर समाजवादी पार्टी के नेताओं समेत अन्य चाहने वालों ने अफसोज जताते हुए मगफिरत की दुआ की है. समाजवादी छात्रसभा से जुड़े नोमान वारसी के मुताबिक जोहर की नमाज के बाद के बाद उनकी नमाज-ए-जनाजा होगी.

Ateeq Khan

Related Posts

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, जानिए क्या है मामला

द लीडर हिंदी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिये बड़ी परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. ये आदेश…