पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग, मुंबई में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार

नई दिल्ली। कोरोना काल में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। गुरुवार यानि 27 मई, 2021 को एक बार फिर तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: आ गई कोरोना की नई दवा, ‘कॉकटेल ड्रग्स’ से मरेगा कोरोना

पेट्रोल में 24 और डीजल में 29 पैसे की बढ़ोतरी

मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के करीब पहुंच गई है। सरकारी तेल कंपनियों द्वारा गुरुवार यानि आज पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 24 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, वहीं डीजल में भी 29 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।

जानिए महानगरों के दाम

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत  93.68 रुपये और डीजल की कीमत 84.61 रुपये हो गई है।

यह भी पढ़े: यूपी में दिखने लगा चक्रवात ‘यास’ का असर, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

इसी तरह, मुंबई में पेट्रोल 99.94 रुपये और डीजल 91.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल 93.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.46 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 95.28 रुपये और डीजल 89.39 रुपये हो गया है।

यहां 100 के पार हुई कीमतें

राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें पहले ही 100 रुपये को पार कर चुकी थीं और ताजा बढ़ोतरी के साथ मुंबई में भी इस स्तर के बेहद करीब आ चुका है।

यह भी पढ़े: दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में बड़ा खुलासा, ऐसे रची गई थी लाल किले के अंदर प्रवेश करने की साजिश ?

वैट और माल ढुलाई शुल्क जैसे स्थानीय करों के आधार पर ईंधन की कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती हैं। राजस्थान में पेट्रोल पर सबसे अधिक मूल्य वर्धित कर (वैट) है, इसके बाद मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र का स्थान आता है।

बुधवार को क्या थे तेल के दाम?

बुधवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को स्थिर रखा था. यानी 26 मई को तेल विपणन कंपनियों (OMC) ने देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 93.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.32 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई थी.

यह भी पढ़े: #CoronaVaccination: वैक्सीनेशन के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर भारत, अब तक इतने लोगों को लगा टीका

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 99.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.57 रुपये प्रति लीटर हो गई थी. देश भर में भी ईंधन की कीमतें एक दिन पहले 20-27 पैसे प्रति लीटर बढ़ने के बाद बुधवार को स्थिर रहीं, लेकिन राज्यों में स्थानीय करों के स्तर के आधार पर उनकी खुदरा कीमतें अलग-अलग थीं.

मंगलवार को बढ़े थे पेट्रोल-डीजल के रेट

मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. साथ ही मंगलवार को मुंबई में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के बेहद करीब पहुंच गया था. मंगलवार को पेट्रोल 23 पैसे प्रति लीटर और डीजल 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था.

यह भी पढ़े: कोरोना केस में कमी से राहत… लेकिन नहीं थम रही मौतें, 24 घंटे में 3,847 मरीजों ने तोड़ा दम

यह इस महीने कीमतों में 13वीं बढ़ोतरी है, जिसके साथ ही देश भर में पेट्रोल और डीजल रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं. मई में हुई 13 बार की वृद्धि ने दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 3.04 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. इसी तरह, राष्ट्रीय राजधानी में डीजल में 3.59 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

 

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…