महाराष्ट्र में पेट्रोल हुआ 5 रुपए सस्ता, राज्य सरकार ने की वैट में कटौती

The Leader Hindi: कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट की कटौती की है जिससे आम आदमी को महंगाई से राहत मिली है। पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 3 रूपए सस्ता कर दिया है। मौजूदा समय की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल 111.35 और डीजल 97.28 रुपए लीटर मिल रहा है। मिली हुई राहत के बाद अब पेट्रोल 106.35 रूपए और डीजल 94.28 रुपए लीटर बिकेगा।

वैट से होने वाली कमाई के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे है। 2021-22 में वैट से राज्य सरकार को 34,002 करोड़ रुपए कमाई हुई। उत्तर प्रदेश इस मामले में दूसरे नंबर पर है, उसने 26,333 करोड़ रुपए की कमाई की।

वहीं तेलंगाना में वैट सबसे ज्यादा है। यहां पेट्रोल पर 35.20% और डीजल पर 27% टैक्स लगाया जा रहा है। राजस्थान में पेट्रोल पर 31.02% और डीजल पर 19.30% वैट लिया जा रहा है।
इसके अलावा लक्षदीप इकलौता ऐसा राज्य है जहां वैट नही लिया जाता है।
नीचे दी गई लिस्ट में देखिए क्या हैं देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम –

दिल्ली
पेट्रोल – 96.72
डीजल- 89.62

मुंबई
पेट्रोल- 111.35
डीजल- 97.28

जयपुर
पेट्रोल- 108.48
डीजल-93.72

चंडीगढ़
पेट्रोल-96.20
डीजल-84.26

भोपाल
पेट्रोल-108.65
डीजल-93.90

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…