UP : ऑक्सीजन की कमी के कारण गांवों में लगातार लोग मर रहे हैं-भाजपा विधायक की मुख्यमंत्री से मदद की गुहार

द लीडर : उत्तर प्रदेश के गांवों के हालात खराब हैं. पंचायत चुनाव के बाद संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. गांवों के हर दूसरे-तीसरे घर में खांसी, बुखार और जुकाम के मरीज हैं. लखीमपुर के मोहम्मदी विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह अपने जिले के गांवों के हालात ज्यादा खराब मानते हैं. उनका कहना है कि गांवों में ऑक्सीजन की कमी के कारण लगातार मौतें हो रही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में उन्होंने जिले की स्थिति बयां करते हुए मदद मांगी है.

विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक, कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है. हम असहाय हैं और लोगों को मरता हुआ देख रहे हैं. पत्रकार, नेता, शिक्षक, वकील, समाजसेवी और आम इंसान. सब इसका शिकार बन रहे हैं. ऐसा कोई गांव नहीं है, जो कोरोना की चपेट में न हो.

लखीमपुर जिले में ऑक्सीजन की भारी कमी है. इसी के अभाव में ज्यादा मौतें हो रही हैं. तहसीलों के सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मरते जा रहे हैं.


लखीमपुर : भाजपा विधायक की डीएम से हाथ जोड़कर गुहार, ऑक्सीजन के अभाव में लोगों को मरता मत छोड़िए


सभी विधायकों द्वारा अपनी विधायक निधि से विधानसभाओं में 10-10 कंसंट्रेटर्स की मांग की जा चुकी है. लेकिन वो भी उपलब्ध नहीं हुई. सरकार और प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रही है. इसमें सहयेाग करें.

इससे पहले गोला विधानसभा सीट से विधायक अरविंद गिरि भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जिले में हो रहीं मौतें से अवगत करा चुके हैं. उन्होंने डीएम से हाथ जोड़कर विनती की थी कि गोला में 25-30 बेड, ऑक्सीजन का इंतजाम करा दें. और उनके लोगों को इस तरह मरता हुआ न छोड़ें.

 

बीते गुरुवार को डीएम को लिखे पत्र में विधायक अरविंद गिरी ने कहा था कि ऑक्सीजन की कमी के चलते उनके दर्जनों परिचितों की मौत हो चुकी है. और ये क्रम लगातार बना है.


वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह के निधन पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक, अब तक 130 से अधिक पत्रकारों की मौत, नहीं मिला फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा


 

लखीमपुर के विधायक लगातार जिला प्रशासन और शासन से अपने क्षेत्र के लिए मदद मांग रहे हैं. जिससे जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है. अरविंद गिरी के बाद अब लोकेंद्र प्रताप सिंह का पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. और लोग राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रश्न उठा रहे हैं. इस तर्क के साथ कि जब विधायकों को इस तरह गुहार लगानी पड़ रही है तो आम जनता का हाल क्या होगा.

Ateeq Khan

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…