द लीडर : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPSC) ने जून में होने वाली पीसीएस (PCS) परीक्षा कोरोना महामारी के चलते रद्द कर दी है.
पीसीएस ( प्रारंभिक ) परीक्षा -2021 प्रयागराज , लखनऊ , आगरा , अयोध्या , आजमगढ़ , बाराबंकी , बरेली , गाजियाबाद , गोरखपुर , जौनपुर , झांसी , कानपुर नगर , मथुरा , मेरठ , मिर्जापुर , मुरादाबाद , रायबरेली , सीतापुर और वाराणसी जिलों में आयोजित होनी है.
आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए जून माह में 13 व 20 तारीख को आयोजित होने वाली राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा ( प्रा . ) परीक्षा, सहायक वन संरक्षक / क्षेत्रीय वन अधिकारी ( प्रा . ) एवं प्रवक्ता ( पुरुष / महिला ) राजकीय इंटर कालेज ( प्रा . ) परीक्षा -2020 को स्थगित कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( UPPSC ) की परीक्षा -2021 के लिए 6.88 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. 2021 के लिए आयोग द्वारा जारी भर्ती परीक्षा के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार , पीसीएस ( प्रारंभिक ) परीक्षा -2021 13 जून को आयोजित होनी थी. पीसीएस के 400 पदों और एसीएफ / आरएफओ भर्ती परीक्षा के 16 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 फरवरी से 5 मार्च तक किए गए थे. PCS – 2020 के 487 पदों के लिए कुल 5.95 लाख लोगों ने आवेदन किया था.
पीसीएस के 400 पदों में से 16 पुलिस उपाधीक्षक हैं और अधिकतम 292 सरकारी इंटर कॉलेजों में प्रिंसिपल हैं. औद्योगिक विकास विभाग में एआरटीओ के 4 , खंड विकास अधिकारी के 30 , वित्त और लेखा कार्यालय के 4 पद भी हैं.