द लीडर हिंदी : महाराष्ट्र के पुणे की ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पूजा खेडकर के माता-पिता के खिलाफ एक किसान को कथित रूप से धमकाने के आरोप में FIR दर्ज की गई थी. पुणे ग्रामीण पुलिस ने सोमवार को दावा किया है कि पूजा के आरोपी माता-पिता फरार हैं और दोनों का फोन बंद आ रहा हैं. पीड़ित किसान की एफआईआर के बाद अब पुणे ग्रामीण पुलिस खेडकर परिवार की तलाश कर रही है.जानकारी मिली है कि शिकायत के बाद उनका फोन बंद आ रहा है. पुणे ग्रामीण के एसपी पंकज देशमुख ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि ‘आरोपी फरार हैं.
हम उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके फोन बंद हैं, जिसके कारण संपर्क नहीं हो पा रहा है. हम उनके घर भी पहुंचे, लेकिन वे वहां मौजूद नहीं हैं. बता दें उनकी तलाश में पुणे पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. अगर खेडकर परिवार थाने में पेश नहीं होता है तो आगे का तलाशी अभियान चलाने के लिए जांच टीमें गठित की जाएगी. पुलिस का कहना है कि आरोपी भाग रहे हैं. हम उनके संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है.