इस IAS ऑफिसर के माता-पिता फरार, पुलिस संपर्क करने की कोशिश में लगी

द लीडर हिंदी : महाराष्ट्र के पुणे की ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पूजा खेडकर के माता-पिता के खिलाफ एक किसान को कथित रूप से धमकाने के आरोप में FIR दर्ज की गई थी. पुणे ग्रामीण पुलिस ने सोमवार को दावा किया है कि पूजा के आरोपी माता-पिता फरार हैं और दोनों का फोन बंद आ रहा हैं. पीड़ित किसान की एफआईआर के बाद अब पुणे ग्रामीण पुलिस खेडकर परिवार की तलाश कर रही है.जानकारी मिली है कि शिकायत के बाद उनका फोन बंद आ रहा है. पुणे ग्रामीण के एसपी पंकज देशमुख ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि ‘आरोपी फरार हैं.

हम उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके फोन बंद हैं, जिसके कारण संपर्क नहीं हो पा रहा है. हम उनके घर भी पहुंचे, लेकिन वे वहां मौजूद नहीं हैं. बता दें उनकी तलाश में पुणे पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. अगर खेडकर परिवार थाने में पेश नहीं होता है तो आगे का तलाशी अभियान चलाने के लिए जांच टीमें गठित की जाएगी. पुलिस का कहना है कि आरोपी भाग रहे हैं. हम उनके संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…