पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने की भारत की विदेश नीति की प्रशंसा, भारत ने दिया ये रिएक्शन

द लीडर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पिछले दिनों भारत की जमकर तारीफ की है. उन्होंने भारत की विदेश नीति की तारीफ करते हुए कहा कि हमेशा से हिंदुस्तान ने आजाद विदेश नीति रखी है.

पूरी दुनिया में हमारी कई विदेश नीतियों की तारीफ होती है : हर्षवर्धन श्रृंगला

वहीं भारत ने भी प्रधानमंत्री इमरान खान के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है. भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि एक व्यक्ति कहना गलत होगा.

पूरी दुनिया में हमारी कई विदेश नीतियों की तारीफ होती है. दुनिया के कई देशों के प्रधानमंत्री की ओर से हमें कई विदेश नीति की पहलों के लिए प्रशंसा मिली है. मुझे लगता है कि हमारा रिकॉर्ड इसकी गवाही खुद ब खुद दे रहा है.


यह भी पढ़ें : यूपी में विकास के भाजपा सरकार के झूठे दावों को भारत सरकार का नीति आयोग ही नकार रहा है: अखिलेश यादव


 

हिंदुस्तान ने हमेशा आजाद विदेश नीति रखी : इमरान खान

बता दें कि, रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि हिंदुस्तान की तारीफ करता हूं. हिंदुस्तान की ओर से हमेशा आजाद विदेश नीति रखी गई है. हिंदुस्तान यूएस का सहयोगी है और खुद को न्यूट्रल कहता है.

रूस से भारत तेल मंगवा रहा है, जबकि रोक लगे हुए हैं. क्योंकि लोगों की बेहतरी के लिए उसकी विदेशी नीति है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी जनता के हित में भी उनकी विदेश नीति रहेगी.

क्वाड समूह का भारत सदस्य है : इमरान खान

पाक पीएम इमरान खान ने कहा कि, क्वाड समूह का भारत सदस्य है. अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद रूस से भारत ने कच्चे तेल आयात किया. भारत, यूएस, जापान और ऑस्ट्रेलिया क्वाड समूह के सदस्य देश हैं.

गौरतलब है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश पर 24 फरवरी को रूस की ओर से यूक्रेन के खिलाफ कार्रवाई के जवाब में अमेरिका के नेतृत्व में पश्चिमी देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं.

संसद में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने से पहले इमरान खान जनसमर्थन हासिल करने के लिए रैली कर रहे हैं। खान ने कहा, ” मैं किसी के सामने नहीं झुका और अपने देश को भी किसी के आगे झुकने नहीं दूंगा।”


यह भी पढ़ें : UP: BJP को वोट देना मुस्लिम महिला को पड़ा भारी, पति दे रहा तीन तलाक की धमकी!


 

 

 

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…