यूपी को बड़ी राहत, बोकारो से लखनऊ पहुंची ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेन

लखनऊ। यूपी में कोरोना मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। अब ऑक्सीजन की कमी से मरीजों को नहीं जूझना पड़ेगा। यूपी में कोरोना की आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस सुबह-सुबह बोकारो से लखनऊ पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़े: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने क्यों एक बार फिर सीएम अमरिंदर सिंह को निशाने पर लिया ?

16 घंटे का सफर तय कर लखनऊ पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

16 घंटे का सफर तय करने के बाद बोकारो से लखनऊ पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस का चारबाग रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने स्वागत किया।

दो कंटेनरों को चारबाग रेलवे स्टेशन पर उतारा गया

ऑक्सीजन एक्सप्रेस पर लगे हुए 20 हजार लीटर के दो कंटेनरों को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। और इसके बाद दोनों कंटेनरों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की देखरेख में अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए रवाना किया गया।

यह भी पढ़े: वेंटीलेटर की कमी के चलते मौत का सिलसिला बरकरार : देखिए इटावा के इस अस्पताल का भयानक मंज़र

वाराणसी में भी उतारा गया कंटेनर

बोकारो से लखनऊ के लिए चले ऑक्सीजन एक्सप्रेस को लखनऊ पहुंचने से पहले वाराणसी के निकट दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन  पर रोक कर कंटेनर उतारा गया।

ऑक्सीजन मॉनिटरिंग पोर्टल की शुरुआत

वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए योगी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। यूपी में ऑक्सीजन मॉनिटरिंग पोर्टल की शुरुआत कर दी गई है।

यह भी पढ़े: बहराइच में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे 13 बच्चे, CMO के आगे गिड़गिड़ाता रहा डॉक्टर

कोरोना से इन जिलों के हालात सबसे ज्यादा खराब

बता दें कि, उत्तर प्रदेश में कोरोना से सबसे ज्यादा खराब हालात लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और नोएडा के हैं। जहां ऑक्सीजन की किल्लत के कारण आए दिन मरीजों की जान खतरे में आ रही है।

उथरेटिया, ट्रांसपोर्टनगर के रास्ते चारबाग पहुंची

ऑक्सीजन एक्सप्रेस दीन दयाल उपाध्याय नगर पुराना नाममुगलसराय के रास्ते वाराणसी और सुल्तानपुर होकर उतरेटिया, ट्रांसपोर्ट नगर, आलमनगर बाईपास होकर लखनऊ चारबाग पहुंची।

यह भी पढ़े: उत्तराखंड में कोरोना का नया रिकॉर्ड एक दिन में 49 मौतें, 4339 नए केस

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…