दिल्ली में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को घर पर मिलेगी ऑक्सीजन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली। दिल्ली में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को लेकर केजरीवाल सरकार ने बड़ा कमद उठाया है. कोरोना मरीजों के लिए दिल्ली सरकार आपात स्थिति में घर पर ही ऑक्सीजन पहुंचाएगी.

यह भी पढ़े: विदेशी मदद को लेकर भारत सरकार की सफाई, राज्यों तक पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन, कोई कंसाइनमेंट कस्टम पर नहीं रुका

होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को मिलेगा ऑक्सीजन सिलेंडर

होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर सुचारू रूप से मिल सके इसके लिए दिल्ली सरकार ने एक सिस्टम विकसित किया है. सरकार के इस कदम से अस्तपतालों में भीड़ कम हो सकती है.

दिल्ली सरकार के पोर्टल पर आवेदन कर सकते है

होम आइसोलेशन में रह रहे जिन मरीजों के लिए ऑक्सीजन चाहिए, वो दिल्ली सरकार के पोर्टल (https://delhi.gov.in) पर आवेदन दे सकते हैं. आवेदन के साथ फोटो, आधार कार्ड और कोरोना संक्रमित रिपोर्ट भी अपलोड करना पड़ेगा. अगर मरीज ने सीटी स्कैन करवाया है तो उसकी रिपोर्ट भी पोर्टल पर अपलोड करें.

यह भी पढ़े: कोरोना बेकाबू, देश में 4 लाख के पार नए केस, 24 घंटे में 3,982 मौतें

डीएम मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाएंगे

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद डीएम कोरोना मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाएंगे. बाद में जरूरत पड़ने पर इसे रीफिलिंग प्लांट से सिलेंडर रीफिल करवाने का पास भी दिया जाएगा.

50 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में

बता दें कि, मौजूदा वक्त में दिल्ली में 50 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. कोरोना मरीजों की की गंभीरता को देखते डीएम को यह तय करने का अधिकार दिया गया है कि, किस मरीज को जल्द ऑक्सीजन की जरूरत है.

यह भी पढ़े: बैंगलुरू : कोविड वार रूम के कुप्रबंधन में 17 मुस्लिम कर्मचारियों का नाम घसीटा, लोग बोले इस संकट में हिंदू-मुस्लिम का राग छेड़ते शर्म नहीं आती

होम आइसोलेशन वाले मरीजों को घर पर ही मिलेगी सुविधा

स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली के हर जिले के लिए 20 ऑक्सीजन सिलेंडर का कोटा तय कर दिया है. दिल्ली सरकार की कोशिश है कि, होम आइसोलेशन वाले मरीजों को घर पर ही सुविधा दी जाए जिससे कि अस्पतालों में भीड़ कम हो.

 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…