जीका वायरस का तांडव : यूपी में तेजी से फैल रहा संक्रमण, अगर आप जीका वायरस से संक्रमित हो गए हैं तो करें ये काम ?

द लीडर। देश में अब कोरोना के मामले कम हो रहे है तो दूसरी तरफ अन्य वायरस लोगों की चिंता बढ़ा रहे है। बता दें कि, इन दिनों देश में जीका वायरस तेजी से फैल रहा है। डेंगू के मामले भी बढ़ते दिख रहे है। उत्तर भारत में जीका वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। डॉक्टरों ने भी जीका वायरस को लेकर चेतावनी दी है। स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट पर है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, जीका वायरस संक्रमण में मृत्यु दर कोरोना वायरस से ज्यादा है। यूपी के कई शहरों में इस वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जो कि एक चिंता का विषय है।


यह भी पढ़ें: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से यूपी में विकास को मिलेगी रफ्तार : एक्सप्रेस-वे पर जल्द भर्राटा भरेंगे वाहन


 

यूपी में जीका वायरस का कहर

उत्तर प्रदेश के कानपुर, कन्नौज और मथुरा समेत कई जिलों में जीका वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश के कानपुर और कन्नौज में जीका वायरस के मरीज मिलने के बाद मथुरा में हडकंप मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीका वायरस का हमला तेज होता जा रहा है। यहां जीका वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच चुका है। यह वायरस सामान्य लोगों से लेकर गर्भवती महिलाओं तक को संक्रमित कर रहा है। मंगलवार को कानपुर में जीका वायरस के 16 नए मरीज सामने आए, जिसमें दो गर्भवती समेत सात महिलाएं और नौ पुरुष हैं।

कानपुर में सर्विलांस टीमें लगाई गई

बढ़ते जीका वायरस के मामलों के मद्देनजर हालातों का जायजा लेने के सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज कानपुर के दौरे है। सीएम योगी कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑडिटोरियम में जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में योगी जीका वायरस से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा सीएम योगी जीका वायरस प्रभावित इलाकों का भी दौरा करेंगे। यहां योगी जीका वायरस से संक्रमित मरीजों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। वहीं इसे देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। क्षेत्र में जीका संक्रमितों के सत्यापन के लिए सर्विलांस टीमें लगाई गई हैं। साथ ही घर-घर सर्वे भी चल रहा है।


यह भी पढ़ें:  यूपी : कासगंज में पुलिस हिरासत में अल्ताफ की मौत, पिता बोले-”बेटे की हत्या की गई”


 

मथुरा में भी संक्रमण का डर

जीका वायरस को लेकर मथुरा में फिलहाल तो राहत है। मथुरा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराए गए सभी टेस्ट की रिपोर्ट लखनऊ के जी एम यू से नेगेटिव आई हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। हालांकि, अभी भी स्वास्थ्य विभाग लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है।

देश में कहां-कहां जीका वायरस का प्रकोप?

देश में सबसे पहले जीका वायरस साल 2017 में पाया गया था। गुजरात में साल 2017 में 3 और 2018 में 1 मामला सामने आया था। इसके बाद साल 2017 में तमिलनाडु में 1 मामला सामने आया। साल 2018 में मध्य प्रदेश में अचानक जीका वायरस के मामले बढ़े और 130 लोग संक्रमित पाए गए। इसी साल 2018 में ही राजस्थान में जीका वायरस के 159 मामले सामने आए। केरल में साल 2021 में जीका वायरस के मामले अचानक सामने आने लगे। तब वहां 64 मामले थे। इसी दौरान महाराष्ट्र में जीका वायरस का एक मामला सामने आया और अब यूपी के कानपुर समेत कई जिलों में इसका प्रकोप देखने को मिल रहा है।


यह भी पढ़ें:  हुजूम देख के रस्ता नहीं बदलते हम – हबीब जालिब की चुनिंदा पांच गजलें


 

क्या है जीका वायरस ?

जीका एक मच्छर से फैलने वाला वायरस है जो एडीज एजिप्टी नाम की प्रजाति के मच्छर के काटने से फैलता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, एडीज मच्छर आमतौर पर दिन के दौरान काटते हैं. ये वही मच्छर है जो डेंगू, चिकनगुनिया फैलाता है. हालांकि, ज्यादातर लोगों के लिए जीका वायरस का संक्रमण कोई गंभीर समस्या नहीं है, लेकिन ये प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए खासतौर से भ्रूण के लिए खतरनाक हो सकता है.

जीका वायरस कैसे फैलता है ?

  • जीका वायरस आमतौर पर एडीज मच्छर के काटने से फैलता है।

  • जीका वायरस का मच्छर दिन और रात दोनों में काटता है।

  • जीका वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है।

  • गर्भवती महिलाओं में भी फ़ैल सकता है जीका वायरस।

  • जीका वायरस का असर उसके बच्चे पर भी हो सकता है।


यह भी पढ़ें:  ”उर्दू का घर सलामत, दिल का यही ठिया है”-उर्दू दिवस पर प्रोफेसर इसरार ख़ान की ये नज़्म पढ़िए


 

क्या है जीका वायरस के लक्षण ?

  • सिरदर्द

  • बुखार

  • जोड़ो में दर्द

  • चकते

  • आखें लाल होना

  • मांसपेशियों में दर्द

  • जीका वायरस के लक्षण डेंगू और चिकनगुनिया जैसे होते हैं।

जीका वायरस से कैसे बचें?

  • किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में न आएं।

  • अगर आप संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए है तो तुरंत ही हाथों को साबुन से धोलें और अपने कपड़ों को धो लें या बदल लें।

  • संक्रमित व्यक्ति के मुंह से अपना मुंह दूर रखें।

  • अगर आपको कोई बीमारी है जैसे बीपी, शुगर या दिल के मरीज़ है तो अपने डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें।

अगर आप जीका वायरस से संक्रमित हो गए हैं तो ये करें ?

  • जीका वायरस संक्रमित व्यक्ति में एक हफ्ते तक रहता है।

  • अगर आपको कोई लक्षण दिखाई दे तो तुरंत ही अपने डॉक्टर को संपर्क करें और ब्लड टेस्ट या मूत्रजांच करवाएं

  • अगर आप गर्भवती हैं तो लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं।

  • जीका वायरस की कोई दवा अब तक नहीं बनी है, इसलिए संक्रमित लोगों को अपनी सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए।

  • संक्रमित व्यक्ति को आराम करना चाहिए।

  • खूब तरल पदार्थ पीना चाहिए जैसे की पानी,कॉफ़ी और जूस।


यह भी पढ़ें:  UP Election : ‘समाजवादी पार्टी इत्र’ का लोकार्पण, 2022 में नफरत को खत्म करेगी समाजवादी इत्र


 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…