PM मोदी के मोरबी दौरे पर राजनीति तेज, विपक्ष हमलावर

The leader Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज मोरबी दौरे पर विपक्ष ने गंभीर सवाल उठाए हैं. पीएम मोदी मोरबी सिविल अस्पताल में केबल पुल हादसे के पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें पीएम मोदी के आगमन से पहले अस्पताल को चमकाया जा रहा है. कांग्रेस ने सोमवार (31 अक्टूबर) को ट्विटर पर तस्वीरों को साझा करते हुए पीएम मोदी के दौरे पर सवाल उठाए. कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा, ”त्रासदी का इवेंट, कल पीएम मोदी मोरबी के सिविल अस्पताल जाएंगे. उससे पहले वहां रंगाई-पुताई का काम चल रहा है. चमचमाती टाइल्स लगाई जा रही हैं.

पीएम मोदी की तस्वीर में कोई कमी न रहे, इसका सारा प्रबंध हो रहा है. इन्हें शर्म नहीं आती! इतने लोग मर गए और ये इवेंटबाजी में लगे हैं.”कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा, ”प्रधान मंत्री जी, आप को ये हो क्या गया है? अभी तो पूरी लाशें भी नहीं मिलीं हैं, आज कई घरों में चूल्हा भी नहीं जला है और आपको यहां भी तमाशा सूझ रहा है?” पवन खेड़ा ने एक वीडियो संदेश भी ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा, ”मोरबी के सिविल हॉस्पिटल में रंग-रोगन किया जा रहा है, नई टाइल्स लगाई जा रही हैं, क्यों? क्योंकि मोदी घायलों का हालचाल पूछने आ रहे हैं. ये मानव निर्मित त्रासदी हुई है मोरबी में. आज कई घरों में चूल्हे नहीं जले हैं, लोगों की लाशें भी नहीं मिली हैं अभी लेकिन इवेंट में कोई कमी नहीं आनी चाहिए.”

आज कांग्रेस पार्टी ने अपनी यात्राएं स्थगित कीं. मोदी जी ने अपना कोई इवेंट स्थगित करना उचित नहीं समझा. इस गुजरात ने आपको कहां से कहां तक पहुंचा दिया और आपने गुजरात को क्या दिया, कहां पहुंचा दिया गुजरात को, इतनी संवेदनशीलता की आपसे उम्मीद थी, एक तरफ जहां इतने लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं, रो रहे हैं, बिलख रहे हैं, अपने लोगों को ढूंढ रहे हैं, लाशें ढूंढ रहे हैं, आप इसमें भी इवेंट करना चाहते हैं? हो क्या गया है आपको? एक दिन आप बिना इवेंट के नहीं रह सकते? क्या ये है गुजरात का लीपा पोती मॉडल? अगर यह लीपा पोती मॉडल नहीं होता तो ये दुर्घटना भी नहीं होती.”

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेता भी तस्वीरों को साझा करते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ”पीएम मोदी कल मोरबी के सिविल अस्पताल जाएंगे, उसके लिए अस्पताल का रंग रोगन इत्यादि युद्ध स्तर पर हो रहा है. चमचमाती दीवारें और नई टाइलों से सुसज्जित अस्पताल में घायल शायद बेहतर महसूस करें, यही उम्मीद होगी. मोरबी त्रासदी में करीब 200 लोगों की मौत की खबर है.”

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया, ”किसी के घर में मृत्यु हो जाए तो रंगाई पुताई करवाता है? अस्पताल के अंदर 134 लाशें पड़ी हैं और हॉस्पिटल की रंगाई पुताई का काम चल रहा है.” भारद्वाज के ट्वीट को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रीट्वीट करते हुए लिखा, ”27 साल में भाजपा ने सरकारी अस्पतालों में कोई काम नहीं किया. आज प्रधानमंत्री जी के दौरे के समय देश, गुजरात के अस्पतालों का सच, 27 साल की भाजपा की नाकामी का सच न देख ले, इसलिए लाशों के बीच, मातम के माहौल में भी रंगाई पुताई की जा रही है. बेहद शर्मनाक है ये सब.”

बता दें कि गुजरात में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. निर्वाचन आयोग कभी भी तारीख की घोषणा कर सकता है. इसलिए. गुजरात की सत्ता में बीजेपी पिछले 27 वर्षों से काबिज है. इसलिए विपक्ष बीजेपी को घेरने का कोई मौका नहीं चूक रहा है. आम आदमी पार्टी भी इस बार राज्य में मतदाताओं के बीच अपनी मजबूत पकड़ का दावा कर रही है, इसलिए बीजेपी और पीएम मोदी विभिन्न मुद्दों को लेकर लगातार ‘आप’ के निशाने पर हैं.

 

ये भी पढ़े:

गुजरात के मोरबी में हुई ऐसी घटना, जिसे आसानी से भुलाया नही जा सकता, अबतक 141 लोगों की मौत


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं) 

 

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…