विपक्ष का भाजपा सरकार पर हमला-‘चुनाव में हार के डर से वापस लिए कृषि कानून’

द लीडर : तीन कृषि कानूनों के वापसी पर विपक्ष ने केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया है. ये कहते हुए कि आगामी चुनावों में हार के डर से भाजपा सरकार ने कानून वापस लिए हैं. यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि, पूर्वांचल में उनकी विजय यात्रा के अपार जन-समर्थन से डरकर सरकार ने काले-कानून वापस लिए हैं. (Government Repeal Farm Laws )

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा, 350 दिन किसानों का संघर्ष चला. इस आंदोलन में 600 से ज्यादा किसान शहीद हुए. प्रियंका ने पीएम से सवाल करते हुए कहा कि, आपके मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचलकर मार डाला. आपको कोई परवाह नहीं थी.

आपकी नेताओं ने किसानों का अपमान किया. उन्हें आतंकवादी, देशद्रोही, गुंडा, उपद्रवी तक कहा. आपने खुद भी उन्हें आंदोलनजीवी बोला. किसानों पर लाठियां बरसाईं. गिरफ्तार किया. (Government Repeal Farm Laws )


इसे भी पढ़ें-PM मोदी ने वापस लिए तीनों कृषि कानून, लेकिन किसानों को चाहिए MSP की गारंटी-खत्म नहीं होगा आंदोलन


 

अब जब चुनाव में हार दिखने लगी तो अचानक इस देश की सच्चाई भी समझ आने लगी कि, ये देश किसानों ने बनाया है. ये देश किसानों का है. किसान ही इस देश का सच्चा रखवाला है. और कोई सरकार किसानों के हित कुचलकर इस देश को नहीं चला सकती है. आपकी नीयत और बदले हुए रुख पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है.

किसानों के मुद्​दे पर विपक्ष एकजुट रहा है. यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दोनों के नेता अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी किसान पंचायतों में शामिल हुए. और कृषि कानून वापसी की मांग बुलंद करते रहे. (Government Repeal Farm Laws )

अक्टूबर में यूपी के लखीमपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने किसानों के प्रदर्शन पर गाड़ियां चढ़ा दी थीं. जिसमें चार किसान मारे गए थे. दो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक पत्रकार और एक ड्राईवर की मौत हुई थी.

इस मुद्​दे पर सपा, कांग्रेस दोनों आक्रामक हुईं. प्रियंका गांधी लखीमपुर पहुंचीं तो उन्हें सीतापुर में ही हिरासत में ले लिया गया था. बाद में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों लखीमपुर पहुंचे थे. अखिलेश यादव और सपा के नेता भी लखीमपुर गए. (Government Repeal Farm Laws )

चूंकि अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव है. किसान आंदोलन बड़ा मुद्​दा बन रहा था. संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान कर दिया था कि वो भाजपा सरकार के खिलाफ जनता के बीच जाएंगे.

अब जब सरकार ने कानून वापस ले लिए हैं तो विपक्ष ने सरकार को घेरा है कि वो चुनाव से डरकर पीछे हटी है. दूसरी बात ये है कि किसानों ने स्पष्ट कर दिया है कि अभी उनका आंदोलन खत्म नहीं होने जा रहा है. एमएसपी की गारंटी पर कानून चाहिए. (Government Repeal Farm Laws )

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…