द लीडर। देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि, डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन वैरिएंट दोगुनो तेजी से फैल रहा है इसलिए एक्सपर्ट लोगों को ज्यादा से ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं और लक्षणों बताकर आगाह कर रहे हैं। डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन के लक्षण काफी अलग है। ऐसे में हल्के-सदर्दी जुकाम को भी हल्के में लेना भारी पड़ सकता है। हालांकि सर्दी-जुकाम, खांसी, गले में खराश, सांस लेने में दिक्कत ही नहीं बल्कि ओमिक्रॉन के कई और लक्षण भी नजर आ रहे हैं।
हानिकारक हो सकता है सर्दी जुकाम को नजरअंदाज करना
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि, मरीजों को 3 से 5 दिन में सर्दी-जुकाम, खांसी, गले में खराश और बुखार की शिकायत सबसे ज्यादा देखने को मिल रहो है। संक्रमित मरीजों को 102 103 डिग्री तक बुखार और साथ ही पूरे शरीर व सिर में तेज दर्द हो रहा है। ऐसे में साधारण सर्दी जुकाम को नजरअंदाज करना हानिकारक साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: एनसीपीसीआर ने डीएम से कहा-दारूल उलूम देवबंद के फतवों पर करें कार्रवाई, SIO का रिएक्शन
पेट से भी जुड़े ओमिक्रॉन के लक्षण
एक्सपर्ट का कहना है कि ओमिक्रॉन में मरीजों को बिना श्वसन संबंधी या बुखार के भी उल्टी, भूख न लगना, दस्त, जी मिचलाना और पेट दर्द जैसी समस्याएं हो रही हैं। नए स्ट्रेन में ज्यादातर लोगों में पीठ दर्द व पेट खराब होने की दिक्कत पाई जा रही है। यहीं नहीं, वैक्सीनेटेड लोगों में भी ये लक्षण दिख रहे हैं। ऐसे में अगर ये लक्षण दिखाई दे तो बिना देरी जांच करवाएं।
एक्सपर्ट का कहना है कि, कुछ लोगों को संक्रमण की शुरुआत में बिना सर्दी-जुकाम के सिर्फ पेट में दिक्कत हो रही है। दरअसल, ओमिक्रांत के कारण पेट के ऊपर की पतली परत म्युकोसा में इफेक्शन हो जाता है, जिसकी सेतो सूज जाती है। यही वजह है कि इसके कारण पेट से जुड़ी दिकतें सामने आ रही हैं।
इन गलतियों से बचें
- बीमारी के लक्षणों को हल्के में ना लें और जागरूक रहें।
- हल्के लक्षणों को वायरल या एलर्जी समझने की गलती ना करें।
- इंफेक्शन से मिलते-जुलते लक्षण दिखने पर भी कोरोना की जांच करवाएं।
- अगर आप जांच नहीं करवा रहे हैं तो कुछ दिन आइसोलेशन में रहें।
- ओमिक्रॉन मरीजों को कम से कम 2-3 दिन बुखार होता है।
- ऐसे में फिर भी लक्षण कम ना हो तो जांच करवा लें।
- अगर बुखार 102 103 डिग्री तक हो और कम ना हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- हाई बीपी या डायबिटीज के मरीज ज्यादा सतर्क रहें क्योंकि इसका खतरा अधिक है।
- बिना डॉक्टर को सलाह लिए कोई कोई दवा ना खाएं।
- खुद को हाइड्रेटेड रखें और हल्का-फुल्का खाना खाएं।
- साथ हो पूरी नींद में और शरीर को पूरा आराम दें।
- इस दौरान मसालेदार खाने और शराब से बिल्कुल दूर बनाकर रखें।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में सियासी भूचाल : जानिए विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने हरक सिंह रावत को क्यों किया निष्कासित ?