द लीडर हिंदी, आगरा। सैलानियों के लिए खुशखरी…अब आप मोहब्बत की निशानी ताज का दीदार चांदनी रात में भी कर सकेंगे. कोरोना के कारण बंद ताजमहल एक बार फिर पर्यटकों के लिए 21 अगस्त से खोल दिया जाएगा. अब पर्यटक रात में भी ताज का दीदार कर सकेंगे. बता दें कि, कोरोना वायरस के कारण ताज महल को बंद कर दिया गया था. दरअसल, इस दौरान लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी रही और कई बार इसे पर्यटकों के लिए बंद भी करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के 36,571 नए मामले, 540 लोगों ने कोरोना से तोड़ा दम
मोहब्बत की निशानी ताज लोगों के आकर्षण का केंद्र
बता दें कि, ताज महल को मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में बनवाया था. ताज महल 1643 ईस्वी में बनकर तैयार हुआ था. इसे बनाने में 10 साल का वक्त लगा था. सफेद संगमरमर से बना ये ताज महल बेहद खूबसूरत है. इसके साथ ही 350 साल से ज्यादा साल से लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. दूर-दूर से लोग आगरा में ताज महल का दीदार करने आते हैं. दुनियाभर में करोड़ों लोग ताज महल के दीवाने हैं. ऐसा कहा जाता है कि, अगर कोई विदेशी पर्यटक भारत की यात्रा पर आया है तो वो ताज महल देखने जरूर जाएगा. लेकिन दुनियाभर में छायी कोरोना महामारी का असर ताजमहल पर भी पड़ गया. और ताज को बंद करना पड़ा. लेकिन अब 21 अगस्त से ताज महल फिर से खुलने जा रहा है. इसके साथ ही अब सैलानी रात में भी ताज का दीदार कर सकेंगे.
चांदनी रात में ताजमहल का होगा दीदार
वहीं चांदनी रात में ताजमहल के दीदार के लिए सैलानियों को नियमानुसार एक दिन पहले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) के माल रोड स्थित सर्किल ऑफिस से टिकट बुक करानी होंगी. इस महीने में केवल तीन दिन ही सैलानी चांदनी रात में ताजमहल देख सकेंगे. कोरोना काल में पिछले साल 17 मार्च से ताजमहल का रात में दीदार नहीं हो रहा था. अब 517 दिन बाद रात में 21 अगस्त से ताज का रात में दीदार किया जा सकेगा. इसकी टिकटें माल रोड स्थित एएसआई कार्यालय से एक दिन पहले बुक कराईं जा सकती हैं. कुछ दिनों पहले विकास प्राधिकरण द्वारा मेहताब बाग स्थित व्यू प्वाइंट से ताजमहल का रात में दीदार कराने की व्यवस्था की गई है. हालांकि अभी सारी व्यवस्थाएं न होने के कारण इस प्वाइंट से ताज देखने वाले सैलानियों की संख्या कम रहती है.
यह भी पढ़ें: क्या भारत तालिबान को हरी झंडी दिखा सकता है? जानिए विदेश मंत्री जयशंकर का जवाब
8:30 बजे से 10:00 बजे तक कर सकेंगे प्रवेश
बता दें कि, सैलानी 8:30 से 10 बजे तक आधा-आधा घंटे के तीन स्लाट में सैलानी ताजमहल निहार सकेंगे. एक स्लाट में अधिकतम 50 पर्यटकों को प्रवेश दिया जाएगा. सैलानियों को नियमानुसार, एक दिन पूर्व टिकट खरीदनी होंगी, ताज रात्रि दर्शन के टिकट की ऑनलाइन बुकिंग कराने की व्यवस्था नहीं है, अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि, शुक्रवार को कार्यालय समय में सर्किल आफिस से टिकट बुक कराई जा सकेंगी.
इस महीने 3 दिन कर सकेंगे चांदनी रात में ताज का दीदार
इस महीने 21, 23, और 24 अगस्त को पर्यटक ताजमहल को चांद की रोशनी में देख सकेंगे. लॉकडाउन के चलते 22 अगस्त को ताजमहल बंद रहेगा. इसके बाद सोमवार और मंगलवार को पर्यटक ताजमहल का दीदार कर सकते हैं. इसके लिए ASI ने पूरी तैयारी कर ली है. अगर आप भी ताजमहल देखने जाने वाले हैं, तो परिसर में कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. इसके लिए पूरी तैयारी के साथ जाएं.
यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में इलाहाबाद HC ने केंद्र और राज्य सरकार से तीन हफ्ते में मांगा जवाब
कब-कब बंद किया गया ताजमहल
इधर, ताजमहल में पिछले 17 साल से ताज का दीदार कराया जा रहा है. कोरोना के चलते 17 मार्च को ताजमहल बंद कर दिया गया था. उस दौरान 188 दिन ताजमहल बंद रहा था. उसके बाद ताजमहल 21 सितंबर को खुला था. कोरोना की दूसरी लहर में ताजमहल 16 अप्रैल से 15 जून तक बंद रहा. 16 जून से स्मारक पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। ताजमहल दिन में तो पर्यटकों के लिए खुल गया था, लेकिन रात्रि दर्शन पर ग्रहण लगा हुआ था. अब फिर से 21 अगस्त को ताजमहल सैलानियों के लिए रात्रि दर्शन के लिए खोला जा रहा है. इस महीने ताज का रात्रि दीदार 21, 23 और 24 अगस्त को किया जा सकेगा. लॉकडाउन के कारण 22 अगस्त को रविवार होने के कारण ताज बंद रहेगा.
2004 में रात में ताज के खोलने के हुए थे आदेश
बता दें कि, ताजमहल पहले रात में खुलता था लेकिन 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद आतंकियों द्वारा धमकी दिए जाने के बाद ताज का रात्रि दीदार बंद कर दिया गया था. उसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नवंबर 2004 में करीब 20 वर्षों के बाद ताजमहल को दोबारा रात में पांच दिनों के लिए खोला जाना शुरू किया गया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हर महीने की पूर्णिमा पर पांच दिन (पूर्णिमा, उससे दो दिन पहले और दो दिन बाद) रात में ताजमहल खोला जाने लगा.
यह भी पढ़ें: गुजरात : लव जिहाद कानून को हाईकोर्ट से तगड़ा झटका, कई प्रावधानों पर लगी रोक
ये है टिकट दर
भारतीय- 510 रुपये
विदेशी- 750 रुपये
3 से 25 साल तक के बच्चे- 500 रुपये
एक बार फिर अब सैलानियों के लिए ताज खुल गया. इसके साथ ही अब सभी सैलानी रात में ताज का दीदार कर लुत्फ उठा सकते है. ऐसे में पर्यटकों में तो खुशी का माहौल है ही वहीं लोगों में भी खुशी देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें: तालिबान पर PM मोदी खामोश लेकिन CM योगी आक्रामक, बोले-महिलाओं, बच्चों पर क्रूरता का कर रहे समर्थन