NITI Aayog SDG Index : लालू यादव बोले- आखिरकार मेहनत से नीतीश ने बिहार को नीचे से टॉप करा ही दिया

द लीडर : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आखिरकार मेहनत से नीतीश ने बिहार को नीचे से टाॅप करा ही दिया. बिहार का नीति आयोग के SDG भारत सूचकांक 2020-21 में सबसे निचला पायदान आने पर लालू ने सीएम नीतीश कुमार को चुटकी लेते हुए बधाई दी है.

इसके अलावा तेजस्वी यादव ने भी इसको लेकर नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के गलत फैसलों और नेतृत्व क्षमता की कमी के कार लगातार तीसरी बार बिहार देश में सबसे नीचे आया है. लालू और तेजस्वी दोनों ने ट्वीट कर नीतीश कुमार की सुशासन बाबू की सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

 

गुरुवार को जारी की रैंकिंग

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने सतत विकास के लक्ष्यों पर तीसरी वार्षिक रिपोर्ट 2020-21 गुरुवार को जारी कर दी है. SDG नामक रिपोर्ट में भारत सरकार के थिंक टैंक द्वारा सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय स्थिति पर देश के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रदर्शन की रैंकिंग की जाती है.

नीति आयोग की SDG रिपोर्ट में केरल ऊपर से पहले तो बिहार नीचे से पहले पायदान पर रहा है. बिहार का प्रदर्शन देश भर में सबसे खराब रहा है. इसके अलावा झारखंड देश का दूसरा सबसे ज्यादा खराब प्रदर्शन वाला राज्य रहा है.

लालू ने खराब प्रदर्शन पर कसा तंज

SDG रिपोर्ट में लगातार तीन सालों से खराब प्रदर्शन पर लालू यादव ने ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने पोस्ट में लिखा- बधाई हो! आखिरकार 16 वर्षों की बिहारनाशक मेहनत से नीतीश ने बिहार को नीचे से टॉप करा ही दिया. एक और ट्वीट करते हुए लालू यादव ने लिखा कि नीतीश-भाजपा के 16 वर्षों के अथक प्रयास और नकारात्मक राजनीति का ही प्रतिफल है कि बिहार नीचे से शीर्ष पर है. कथित जंगलराज का रोना रोने वाले पूर्वाग्रह से ग्रस्त जीव आजकल ज़ुबान पर ताला जड़ बिलों में छुपे है. बिहार का सत्यानाश हो जाए लेकिन उन लोगों को सामाजिक आर्थिक न्याय गवारा नहीं.

तेजस्वी ने कहा कि कागजी विकास का यह असल चेहरा है

लालू यादव के बेटे तेजस्वी ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- ‘नीतीश कुमार की सत्तालोलुप अदूरदर्शी नीतियों, गलत निर्णयों और अक्षम नेतृत्व के कारण बिहार लगातार तीसरे साल नीति आयोग की रिपोर्ट में सबसे फिसड्डी प्रदर्शन के साथ सबसे निचले पायदान पर है. BJP-नीतीश के 16 वर्षों के कागजी विकास का सबूत सहित यही सार, सच्चाई और असल चेहरा है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…