बरेली शहर में शुक्रवार से नाइट कर्फ्यू, डीएम ने जारी किया आदेश

बरेली : कोविड-19 की दूसरी लहर से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विभिन्न राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया जाने लगा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के जिलों में भी जिलाधिकारी इसे प्रभावी करने का आदेश जारी कर रहे हैं. बरेली के जिलाधिकारी नितीश कुमार ने 9 अप्रैल की रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए शहर में नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया है. (Night Curfew Bareilly City Dm )

इसके अंतर्गत कर्फ्यू की निर्धारित समयसीमा के अंतराल में शहरी क्षेत्र में आवागम बंद रहेगा. इसके साथ ही कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. जिन स्कूलों में परीक्षाएं और प्रैक्टिल हो रहे हैं. वे कोविड-गाइडलाइन के अंतर्गत परीक्षाएं संपन्न कराएंगे. आगामी 20 अप्रैल तक ये आदेश लागू रहेगा.

जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक आवश्यक सेवाओं, मसलन फल, सब्जी, दूध, इलाज, मंडी थोक बाजार, रेल, बस और हवाईयात्रा वाले यात्रियों के साथ रोक-टोक नहीं की जाएगी.

Ateeq Khan

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

Bareilly News: थार से घूमकर बेच रहे थे मार्फीन, बरेली में चार तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ की ड्रग बरामद

बरेली: इज्जतनगर थाना पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये सभी एक थार SUV में…