द लीडर : ‘राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अपने सामाजिक न्याय के सिद्धांत के साथ आर्थिक न्याय के पथ पर आगे बढ़ेगी. संविधान, लोकतंत्र और कमजोर-वंचितों की रक्षा करेगी.’ पार्टी स्थापना की रजत जयंती पर ये संकल्प दोहराया गया. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि, ‘पार्टी के सिद्धांतों की खातिर न तो कभी लालू प्रसाद यादव झुके हैं और न ही मैं झुकूंगा.’ (Lalu Yadav Tejashwi DNA RJD )
तेजस्वी यादव ने कड़ी हिदायत भी दी है. वो ये कि पार्टी मां की तरह है. और उसके खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजद के वजूद को मिटाने की तमाम कोशिशें हुईं. छल-प्रपंच रचे गए. लेकिन पार्टी पर उसकी रत्ती भर भी आंच नहीं आने पाई. राजद के हर एक नेता और कार्यकर्ता पार्टी सिद्धांतों पर अटल हैं. और लगातार इसे मजबूत करने में जुटे रहते हैं. (Lalu Yadav Tejashwi DNA RJD )
सामाजिक न्याय के पहरुआ हैं लालू यादव
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के सामाजिक न्याय पहरुआ हैं. पूरे राजनैतिक काल में उन्होंने कभी भी अपने इस सिद्धांत के साथ समझौता नहीं किया. राजद कार्यकर्ताओं की है, जो दिनरात गांव-देहात, कमजोर-वंचितों के हक की आवाज उठा रहे हैं. पार्टी के सिद्धांतों को उनके सामने पेश कर रहे हैं. और उसे मजबूती देने में प्रयत्नशील हैं. (Lalu Yadav Tejashwi DNA RJD )
इसे भी पढ़ें –Bihar Politics : जेपी आंदोलन से उभरे एक ऐसे नेता, जिन्होंने कभी घुटने नहीं टेके
रजत जयंती समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधन में इसके सिद्धांतों पर अडिग करने का संदेश दिया. राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने एक प्रस्ताव रखा है, जिसे सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से हाथ उठाकर पारित किया. प्रस्ताव ये है कि राजद संविधान, लोकतंत्र की रक्षा करेगी. और शोषित-वंचित, कमजोर वर्ग के हितों की रक्षा करेगी. (Lalu Yadav Tejashwi DNA RJD )
समारोह के अगले दिन राजद ने कहा कि पलटना, झुकना या पीछे हटना-हमारे डीएनए में नहीं है. दरअसल, 1997 में स्थापित आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव को सामाजिक न्याय के सिद्धांत पर डटकर खड़े रहने वाले नेता के तौर पर जाना जाता है. जिन्होंने, सत्ता के लिए कभी भी अपने विचार-सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं किया.