द लीडर हिंदी: उर्दू मीडियम से पढ़ने वाले बच्चे तरक़्की के बैरियर को लांघकर कामयाबी की नई इबारत लिखने में लगे हैं. जिसकी सबसे सटीक मिसाल मुंबई की आमिना आरिफ़ कड़ीवाला बनी हैं. वो जोगेश्वरी में रहती हैं. नीट एग्ज़ाम में 720 में से 720 अंक हासिल कर देश की टॉपर बनी हैंं. वो कहती हैं कि पढ़ाई की शुरूआता मादरी ज़बान मातृभाषा से करनी चाहिए. अपनी धार्मिक पहचान के साथ बने रहना चाहिए. बहुत से लोग कह सकते हैं, इससे दिक़्क़त आती है.
वो इसके लिए इंग्लिश मीडियम की वकालत करते दिख जाएंगे लेकिन बहुत से उर्दू मीडियम के स्टूडेंट इसे अपनी कामयाबी के बूते झुठला रहे हैं.वही आमिना आरिफ़ कड़ीवाला का कहना है कि घरवालों ने उनका हौसला बढ़ाया जिसके चलते उन्होंने शानदार मुक़ाम हासिल किया.इस दौरान आमिना आरिफ़ बोली कि बच्चों की कामयाबी में पैरेंट्स का वाक़ई बेहद अहम रोल होता हैं.
बतादें NEET UG 2024 परीक्षा में महाराष्ट्र से कुल 275457 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था इनमें से 142665 उम्मीदवारों को सफल घोषित किए गया है. इन्हीं में से AIR 1 हासिल करने वाले 7 उम्मीदवारों में से एक अमीना आरिफ मुंबई के जोगेश्वरी की रहने वाली हैं. इनके पिता यहीं पर एक बेकरी में काम करते हैं.